अफगानिस्तान में हंगामे के बीच फंसे 400 भारतीय, रेस्क्यू के लिए एयर इंडिया के दो विमान तैयार

Mohit
Published on:

अफगानिस्तान में तालिबान का कब्जा होते ही काफी हड़कंप मच गई है. दुनियाभर के देश अपने-अपने नागरिकों को निकालने का प्रयास करने में लगे हुए हैं. वहीं एयर इंडिया के भी दो विमान स्टैंडबाई पर हैं. यानी यह विमान निर्देश मिलते ही कबूल के लिए रवाना हो जाएंगे.

दरअसल, काबुल एयरपोर्ट में भीड़ घुस आई है, जिसे काबु करने के लिए अमेरिकी सेना को गोली भी चलाना पड़ी है. 5 लोग मारे गए हैं. इन हालात को देखते हुए काबुल का एयर स्पेस बंद कर दिया गया है. यानी अब कोई विमान यहां प्रवेश नहीं कर पाएगा. काबुल एयरपोर्ट अभी अमेरिकी सेना के कंट्रोल में है. अमेरिकी सेना ने अपना दूतावास खाली करवा लिया है और अपने लोगों को निकाल रहे हैं. भारत सरकार, अमेरिकी के सम्पर्क में हैं.

इस बीच, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने जानकारी दी है कि पंजाब के 400 लोग काबुल के एक गुरुद्वारे में फंस हैं. उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की है कि वह इन लोगों को भारत लाने में मदद करें.

स बीच, अफगानिस्तान के अलग-अलग इलाकों में फंसे भारतीयों के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी कर दिए गए हैं. भारतीय नागरिकों की मदद के लिए दूतावास अधिकारियों के मोबाइल नंबर 93706131611 और 93705127863 जारी किए गए हैं. इसके अलावा कंधार स्थित काउंसलेट जनरल आफ इंडिया के नंबर 93703750087 पर भी संपर्क किया जा सकता है.