Indore News : मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजनांतर्गत किसानो के खातों में 400 करोड़ ट्रांसफर

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को अपने सागर प्रवास के दौरान आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना अंतर्गत 20 लाख किसानों के बैंक खातों में 400 करोड़ रूपये की राशि ट्रांसफर की। उक्त कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा इंदौर जिले के 16 हजार 211 किसानों के बैंक खातों में 3 करोड़ 24 लाख 22 हजार रूपये की राशि ट्रांसफर की गई।इस अवसर पर इंदौर मुख्यालय पर जिला स्तरीय कार्यक्रम, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सुश्री उषा ठाकुर के मुख्य आतिथ्य में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम भवन में आयोजित किया गया। इस दौरान कलेक्टर श्री मनीष सिंह, अपर कलेक्टर श्री मयंक अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ श्री हिमांशु चन्द्र सहित संबंधित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी तथा जिले के किसान बंधु उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान के सम्बोधन का लाइव प्रसारण ऑडिटोरियम में उपस्थित अतिथिगण एवं किसानों ने देखा एवं सुना। उन्होंने किसानों को सम्बोधित करते हुये बताया कि गरीबों का राशन खाने वाले राशन माफियाओं के विरूद्ध प्रदेश भर में सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी तारतम्य में इंदौर में राशन माफियाओं के विरूद्ध रासुका की कार्रवाई की गई तथा माफियाओं द्वारा किये गये अवैध निर्माणों को भी जिला प्रशासन द्वारा नष्ट किया गया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किसानों को सम्बोधित करते हुये कहा कि किसान कल्याण योजना प्रदेश के किसानों को सशक्त एवं सक्षम बनाने के उद्देश्य से क्रियान्वित की जा रही है। उन्होंने बताया कि किसान सम्मान निधि के तहत मिलने वाले 6 हजार रूपये तथा किसान कल्याण योजना अंतर्गत मिलने वाले 4 हजार रूपये मिलाकर प्रति वर्ष किसानों के खातों में 10 हजार रूपये की राशि प्रदान की जायेगी। उल्लेखनीय है कि किसान कल्याण योजना को किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिये आरंभ किया गया है। योजना के तहत किसानों के बैंक खातों में दो-दो हजार की दो किस्ते जमा कराई जायेंगी।ऑडिटोरियम में आयोजित किये गये कार्यक्रम के दौरान मंत्री सुश्री ठाकुर ने जिले के विभिन्न तहसीलों से आये 22 किसानों को दो-दो हजार के प्रतीकात्मक चेक वितरित किये। इसी के साथ ही दो किसानों को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजाना अंतर्गत 77 हजार 820 रूपये तथा 61 हजार 730 रूपये की राशि का कार्य आदेश प्रदान किया गया तथा दो किसानों को पशुपालन किसान क्रेडिट कार्ड योजना अंतर्गत 72 हजार रूपये तथा 48 हजार रूपये की राशि का क्रेडिट कार्ड स्वीकृत किया गया।