बाइक की कीमत में लॉन्च हुई 4 सीटर कार! कीमत सिर्फ 2.48 लाख, खरीदने के लिए मची लूट

Deepak Meena
Published on:

Bajaj Cute Nano Car : बजाज ने हाल ही में 4 सीटर कार लॉन्च की है। New Bajaj Qute कम कीमत में शानदार माइलेज देगी। वही इसके फीचर्स भी काफी शानदार पाए गए हैं। वही इस कंपनी के द्वारा लोगों की पसंद को देखते हुए इस कार को पेश किया गया है। वही इस कंपनी के द्वारा बाइक भी लॉन्च की जाती है जो काफी माइलेज देती है, लेकिन अब कार पेश की गई है जिसमें क्या कुछ खासियत है आइए जानते हैं।

बजाज कंपनी भारत में कम कीमत के साथ स्पोर्ट्स बाइक पल्सर लॉन्च की थी। आज इस कंपनी ने बाजार में काफी पकड़ बना ली है। वही यह बाइक काफी शानदार माइलेज देती है। ऐसे में अब बजाज कंपनी ने बजाज क्यूट नैनो कार लॉन्च की है। इस कार में 43 के माइलेज के साथ 4 सीट मिल रही है। वही इसकी कीमत भी 2.48 लाख रुपए तक है। साथ ही अगर इसके फीचर्स की बात करें तो काफी कमाल के मिल रहे हैं।

बजाज कंपनी ने अब जो कार लॉन्च की है, इसमें लोगों का दिल जीत लिया है। इससे पहले बजाज कंपनी का चेतक नाम का स्कूटर निकाला गया था। वही फिर इसे इलेक्ट्रिक वैरीअंट में लॉन्च किया था जो ग्राहकों को काफी पसंद आया था। ऐसे में अब बजाज नैनो कार लांच कर लोगों को चौंका दिया है। बता दें कि यह कार नॉन ट्रांसपोर्ट व्हीकल कैटेगरी में आती है। यह कीमत में काफी सस्ती और कुल कार के तौर पर पहचानी जाती है इसकी कीमत 2.48 लाख रुपए जबकि 4 सीट और दमदार माइलेज व कमाल के फीचर्स के साथ पेश की गई है।

बता दें कि इस पहली कार में 216 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। इस कार को सीएनजी वेरिएंट में पेश किया गया है। अब बजाज पेट्रोल सीएनजी और एलपीजी के वेरेंट में भी जल्द कार पेश करेगी, जबकि पेट्रोल में यह कार 21 किलोमीटर तक माइलेज देगी। वही सीएनजी में यह कार 42 किलोमीटर तक का माइलेज देती है। वही यह कार छोटी फैमिली के लिए काफी शानदार होगी।