पतंगबाज़ी में गवाई 4 लोगो ने जान, मांझे से कटी 2 लोगो की गर्दन

Rishabh
Published on:

नई दिल्ली: हर साल की तरह इस साल भी देश भर में मकरसक्रांति(पोंगल) का पर्व बड़ी ही जोश और हर्षोलाश के साथ मनाया गया है, लेकिन कुछ परिवार के लिए यह त्यौहार ग़मगीन बन गया। एक ओर सभी त्यौहार को ख़ुशी से मना रहे है और कही गम की लहर छा गयी है। ये सब कुछ पतंगबाजी करते पतंग लूटते और चायनीज माझे की जद में आने से हुआ। जहां पतंग लूटने और काटने के चक्कर में किसी की जान चली गई तो कोई मांझे धागे में फंसकर जान गवां बैठा। ऐसा कुछ मामला गुजरात और राजस्थान से सामने आया है जहां मकर संक्रांति के दिन चार लोगों को मौत हो गई। दूसरा मामला दो लोगों की मौत का है जो की चायनीज मांझे से गर्दन कटने से हुई।

ऐसे है कई और मामले है जो मकर सक्रांति के दिन गुजरात और राजस्थांन में घटित हुए है

पहला मामला सूरत गुजरात का है : जहां पतंग लूटने के दौरान छत से गिरने के कारण मौत हो गई
गुजरात के सूरत शहर के संग्रामपुरा में एक इमारत की छत पर 10 साल का अक्षय राजूभाई पतंग उड़ा रहा था। इसी दौरान वह एक पतंग लूटने के चक्कर में छत से गिर गया। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया लेकिन बच्चे की मौत हो गई।

दूसरा मामला भी अहमदाबाद गुजरात का ही है: पतंग लुटते हुए बच्चा कार से टकरा गया
अहमदाबाद में एक आठ साल का बच्चा पतंग लूटने के चक्कर में एक कार से टकरा गया। जिसके बाद उसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराना पड़ा हालांकि अब उसकी हालत में अब सुधार है।

अहमदाबाद के वस्त्राल में बाइक से गुजर रहे 55 वर्षीय कन्हैयालाल पटेल का गला मांझे से गला कट गया, जिसके बाद उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं के जुहापुरा इलाके में बाइक से जा रहे 26 वर्षीय विशाल गोसाईं मांझा में उलझकर बाइक से गिर गए जिससे उनके सिर में काफी छोटे आयी है।

तीसरा मामला भरूच का है: मांझे के धागे से गाला काटने के कारन युवक की मौत हो गई
गुजरात के ही भरूच में पीपलिया गांव में रहने वाले महेंद्र परमार बाइक से भरूच आ रहे थे। तभी रहाडपोर गांव के पास अचानक एक पतंग के मांझे से उनका गला कट गया। घटनास्थल पर मौजूद गांव वालों ने 108 एंबुलेंस से महेंद्र को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक वो अपना दम तोड़ चुके थे।

राजस्थान के उदयपुर में: एक और मामला जिसमे मांझे से युवक की गर्दन गई
उदयपुर में खेरवाड़ा में लक्ष्य नाम का एक युवक बाइक से जा रहा था और चाइनीज मांझे से उसकी गर्दन काट गई जिस कारण वो अपनी जान गवां बैठे। युवक के गले में मांझा फंस गया जिसके कारण उसकी गर्दन बुरी तरह कट गई और ज्यादा खून बह जाने से लक्ष्य की मौके पर ही मौत हो गई। इतना ही नहीं राज्य के कई शहरों में मांझे से करीब 20 लोग घायल हो गए हैं। कई जगहों पर पक्षियों के भी शव मिले हैं।

राजस्थान के कोटा में हुई मासूम की मौत: पतंग लूटते वक्त ट्रेन से टकराया बच्चा हुई मौत
राजस्थान के कोटा में करम बैरवा जिसकी उम्र महज 14 वर्ष है रेल की पटरी पर पतंग लूटने के लिए दौड़ रहा था, तभी वह ट्रेन से टकरा गया। ज्यादा खून बह जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।