इंदौर: आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि कोरोना संक्रमण के बचाव हेतु शहर में जिला प्रशासन द्वारा कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है जिसके तहत दुकान या संस्थान को निर्धारित समय अनुसार ही कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए खोलने कि अनुमति प्रदान की गई है, इसके विपरीत भी संस्थान, दुकान, फैक्ट्री द्वारा कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने एवं कोरोना कर्फ्यू की गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर संस्थान, दुकान एवं फैक्ट्री को सील करने की कार्यवाही करने के समस्त जोनल अधिकारी सहायक राजस्व अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं।
बैग फैक्ट्री में 350 से अधिक वर्कर कर रहे थे काम फैक्ट्री करी सील
इसी क्रम में झोन 18 जोनल अधिकारी अतीक खान द्वारा जोन क्षेत्र के अंतर्गत मूसाखेड़ी क्षेत्र में स्थित बैग फैक्ट्री के निरीक्षण के दौरान फैक्ट्री में कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करते हुए 350 से अधिक वर्कर काम करते पाए गए। इस पर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की टीम के साथ जोनल अधिकारी अतीक खान एवं सीएसपी नंदिनी शर्मा द्वारा बैग फैक्ट्री पर कार्रवाई करते हुए फैक्ट्री को सील करने की कार्रवाई की गई।
मणप्पुरम गोल्ड लोन फाइनेंस कंपनी सील
जोन 15 जोनल अधिकारी योगेंद्र गंगराड़े ने बताया कि कोरोना कर्फ्यू की गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए फूटी कोठी चौराहा स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन फाइनेंस कंपनी में 6 सदस्य स्टाफ एवम 10 ग्राहक पाए गए। जो कि अंदर से ताला बंद करके प्रथम तल पर कार्य कर रहे थे। इस पर एसडीएम सिन्हा, तहसीलदार महेंद्र गोयल, जोनल अधिकारी योगेंद्र गंगराड़े, सहायक राजस्व अधिकारी महेश वर्मा, नगर निगम झोन 15 के कर्मचारियों द्वारा फायनेंस कंम्पनी की उक्त ब्रांच को सील किया गया।
देर रात्रि तक व्यवसाय करने पर किराना दुकान सील
जोनल अधिकारी नदीम खान ने बताया कि शहर में लागू कोरोना कर्फ्यू के दौरान चंदन नगर चौराहे पर आनंद ट्रेडर्स किराने की दुकान तय समय सीमा से अधिक देर रात्रि तक किराना सामान का विक्रय करने पर, तहसीलदार श्री गर्ग, चंदन नगर थाना प्रभारी पोरवाल एवं जोनल अधिकारी नदीम खान, सहायक राजस्व अधिकारी महेश शर्मा की उपस्थिति में आनंद ट्रेडर्स को सील करने की कार्रवाई की गई।
शिव मेडिकोज किया सील
कोरोना कर्फ्यू की गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर स्वामीनारायण मंदिर धार रोड स्थित शिव मेडिकोज को एडीएम राजेश राठौर, एसडीएम पराग जैन, सहायक राजस्व अधिकारी हरीश बारगल की उपस्थिति में सील करने की कार्रवाई की गई।