NCB की कई डायरेक्टर-प्रोड्यूसर के घर रेड, ड्रग्स बरामद के साथ 4 गिरफ्तार

Ayushi
Published on:

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह के जाने के बाद चल रही ड्रग्स एंगल पर जांच पड़ताल को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, अभी तक इस केस में एनसीबी यानी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की छापेमारी लगातार जारी है। अभी हाल ही में एनसीबी ने बॉलीवुड के कई डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के घर पर छापा मारा है। इससे पहले एनसीबी ने कई बॉलीवुड एक्ट्रेस और एक्टर छापा मारा था। वहीं अब वह डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के घर छापा मार कर इस केस में एक नया ट्विस्ट लाने वाली है।

जी हां मिली जानकारी के अनुसार, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मुंबई में शनिवार की देर रात कई बॉलीवुड डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के घर पर छापा मारा है। साथ ही कई के घरों में से ड्रग्स भी बरामद की है। हालाँकि उन्होंने उन डायरेक्टर और प्रोड्यूसर का नाम बताने से इनकार कर दिया है जिनके घर से ड्रग्स बरामद की गई है।

बता दे, एनसीबी इस वक्त लोखंडवाला, मलाड, अंधेरी और नवी मुंबई में रेड चला रही है। वहीं टीम ने इस्माइल शेख नाम के ड्रग्स पेडलर के साथ चार अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है। क्योंकि इसके पास से भारी मात्रा में ड्रग्स बारामद हुई है। इस ड्रग्स पैडलर ने कई ने बॉलीवुड में ड्रग्स सप्लाई करने की बात कबूली है। पैडलर के बयान के आधार पर ही एनसीबी की कार्रवाई जारी है। वहीं अब ये पता लगाना है कि प्रोड्यूसर और डायरेक्टर के घर से ड्रग्स बरामद हुई है उन्हें एनसीबी की टीम पूछताछ के लिए कब बुलाती है।