37वां वेस्टर्न रीजन अवार्ड समारोह, शक्ति पंप्स को EEPC इंडिया ने किया सम्मानित

rohit_kanude
Published on:

इंदौर। इंजीनियरिंग एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल इंडिया (ईईपीसी इंडिया) द्वारा ख्यात और तेजी से स्थापित हुई इंडस्ट्री शक्ति पंप्स को एक्सीलेंस इंजीनियरिंग एक्सपोर्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया है। भारत सरकार के कामर्स एंड इंडस्ट्री मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत ईईपीसी इंडिया ने यह अवार्ड अपने 37वां वेस्टर्न रीजन अवार्ड समारोह में मुंबई के होटल फोर सीजन में प्रदान किया।

Also Read : विपुस्था लोकायुक्त कार्यालय इंदौर टीम ने दो अधिकारियों को किया ट्रेप, 30 हजार की रिश्वत का मामला

पुरस्कार केन्द्रीय कामर्स एंड इंडस्ट्री राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल के हाथों शक्ति पंप्स के रमेश पाटीदार, डायरेक्टर- एक्सपोर्ट को एक गरिमामय समारोह में दिया गया। यहाँ अवार्ड शक्ति पंप्स को वर्ष 2018-19 के लिए प्रोडक्ट ग्रुप में स्टार परफॉर्मर के लिए दिया गया। यह अवार्ड बड़े उद्यम की श्रेणी में पंप, कंप्रेसर, हाइड्रोलिक और न्यूमेटिक पावर इंजन एंड उनके पार्ट्स के लिए दिया गया। इसके अतिरिक्त शक्ति पंप के डायरेक्टर दिनेश पाटीदार को बेस्ट इंडस्ट्रिलिस्ट से लेकर कई अन्य अवार्ड मिल चुके है।

शक्ति पंप्स के चेयरमेन दिनेश पाटीदार ने इस अवार्ड को अपने समस्त कार्यबल और शक्ति पंप्स से जुड़े लोगों को समर्पित किया है। उनका कहना है कि ऐसे अवार्ड हमेशा अच्छा करने की प्रेरणा देते है और इनसे एक नई ऊर्जा मिलती है। शक्ति पंप्स हमेशा से कुछ इनोवेटिव और बढ़िया करने की कोशिश करता रहता है। इसी का परिणाम है कि उसे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगातार मान्यता मिल रही है।