इंदौर। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी मप्र शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली गृह ज्योति योजना का प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन कर रही हैं। एक माह के दौरान मालवा निमाड़ में करीब पैंतीस लाख उपभोक्ता लाभान्वित हुए है। इन पैंतीस लाख उपभोक्ताओं प्रथम सौ यूनिट तक बिजली एक रूपए यूनिट की दर से प्रदान की गई है। इन उपभोक्ताओं को मप्र शासन की ओर से एक माह के दौरान कुल 147 करोड़ 43 लाख रूपए की सब्सिडी प्रदान की गई है।
मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने बताया कि तीस दिन के दौरान 150 यूनिट व प्रतिदिन औसत पांच यूनिट की खपत वाले घरेलू उपभोक्ता इस योजना की पात्रता रखते है। बीते माह कंपनी क्षेत्र में पैंतीस लाख उपभोक्ता लाभान्वित हुए है, इसमें से करीब 21 लाख इंदौर राजस्व संभाग के व चौदह लाख से ज्यादा उज्जैन संभाग के है। इंदौर शहर मे चार लाख पांच हजार उपभोक्ता देहात में कुल एक लाख 70 हजार उपभोक्ता इस तरह इंदौर जिले में कुल पौने छः लाख उपभोक्ता माह के दौरान गृह ज्योति योजना से लाभान्वित हुए है।
Also Read : शरद यादव: देश का राजनीतिक इतिहास आपको हमेशा याद रखेगा
इन्हें करीब 21.50 करोड़ की सब्सिडी दी गई है। धार जिले में 3.37 लाख, उज्जैन जिले में के 3.32 लाख, खऱगोन जिले में 3 लाख एक हजार उपभोक्ता य़ोजना से लाभान्वित हुए है। अन्य 10 जिलों में सवा लाख से तीन लाख के बीच एवं सबसे कम आगर जिले में 86 हजार उपभोक्ता लाभान्वित हुए है। मप्रपक्षेविविकं इंदौर के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने बताया कि अटल गृह ज्योति योजना के तहत सब्सिडी के लिए पात्र उपभोक्ताओं का यह आंकड़ा अब तक का सर्वाधिक है। कंपनी क्षेत्र में एक माह के दौरान गृह ज्योति योजना में करीब पैंतीस लाख उपभोक्ताओं को 147 करोड़ रूपए की सब्सिडी दी गई है। इन उपभोक्ताओं को अधिकतम 543 रूपए माह की सब्सिडी प्रदान की जाती है। योजना के तहत प्रतिदिन अधिकतम 5 यूनिट खपत वाले घरेलू उपभोक्ता पात्रता में आते है।
चार जिले तीन लाख के पार
प्रबंध निदेशक ने बताया कि कंपनी क्षेत्र में पहली बार एक साथ चार जिलों में अटल गृह ज्योति योजना से लाभान्वित उपभोक्ताओं की संख्या तीन लाख के पार दर्ज हुई है। इसमें इंदौर जिले में 5.75 लाख, धार जिले में 3.37 लाख, उज्जैन जिले में 3.32 लाख, खरगोन जिले में 3.01 लाख घरेलू उपभोक्ता एक रूपए यूनिट में प्रथम सौ यूनिट तक बिजली 100 रूपए में प्रदान की गई है। सौ यूनिट के बाद प्रचलित दर से बिलिंग की जाती है।