यूरोलॉजी सोसाइटी ऑफ इंडिया के वेस्ट जोन की 33वीं कांफ्रेंस

RitikRajput
Published on:

इंदौर। मेडिकल साइंस की एक महत्त्वपूर्ण ब्रांच यूरोलॉजी में होने वाली नई तकनीक और इनोवेशन के बारे में चर्चा करने और ज्ञान साझा करने के लिए इंदौर यूरोलॉजी सोसाइटी 6 से 8 अक्टूबर 2023 को यूरोलॉजी सोसाइटी ऑफ इंडिया के वेस्ट जोन चैप्टर के 33वें वार्षिक सम्मेलन ‘यूसीकॉन 2023’ का आयोजन करने जा रही है। उद्घाटन सत्र में सुविख्यात पद्मश्री श्रीमती जनक पलटा पर्यावरण और स्वास्थ्य पर उद्बोधन देंगी।

होटल शेरेटन ग्रैंड पैलेस इंदौर में होने वाले इस कांफ्रेंस में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गुजरात एवं गोवा के करीब 600 डॉक्टर सम्मिलित होंगे।

कांफ्रेंस के ऑर्गेनाइजिंग चैयरमैन डॉ. आर के लाहोटी ने बताया, “यह अधिवेशन बेहद ख़ास है, इसमें विशेष रूप से यूरोलॉजी के विषयों पर चर्चा होगी। कांफ्रेंस में यूरोलॉजी में हुए नए डेवलपमेंट और इनोवेशन की जानकारी साझा की जाएगी. इस दौरान आधुनिक तकनीक द्वारा किए गए ऑपरेशन के वीडियो भी दिखाए जाएंगे। भारत के अलावा विदेश के डॉक्टर्स भी इस कांफ्रेंस में हिस्सा लेंगे। इस कांफ्रेंस का उद्देश्य चिकित्सकों को यूरोलॉजी के क्षेत्र में हो रहे इनोवेशन की जानकारी देना है, जिस से वे अपने आप को अपडेट कर मरीजों का बेहतर इलाज कर सकें।”

यूसीकॉन 2023 की ऑर्गेनाइजिंग कमिटी इंदौर यूरोलॉजिकल सोसायटी है एवं इस कांफ्रेंस में ऑर्गेनाइजिंग सेकेट्री डॉ सी एस थत्ते, ट्रेज़रर डॉ नितेश पाटीदार एवं पदाधिकारी डॉ राजेश कुकरेजा के साथ साथ शहर और देश के नामी यूरोलोजिस्ट शामिल होंगे।