सोशल मिडिया पर छाया सोने का पान, कीमत सुन उड़ जाएंगे होश

Rishabh
Published on:

आपने पहले भी देश की कई अनोखी, अतरंगी खाने की चीज़ों के नाम पहली बार सुने होगें या फिर अपने जीवन में पहली बार उसे रूबरू देखा होगा, ऐसी ही एक खाने की चीज़ के बारे में हम आपको आज बताने जा रहे है, जो दिखने तो भले ही मामूली हो लेकिन उसके आकर के हिसाब से उसकी कीमत सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। जी हां आप पहले भी कई बार देश की राजधानी दिल्ली गए होंगे लेकिन अपने वहां के एक मशहूर पान के बारे में नहीं सुना होगा।

बता दें कि ये कोई मामूली पान नहीं इसकी कीमत 600 रुपए है, और अपनी ऐसी अनोखी कीमत के लिए यह पान सोशल मिडिया पर चर्चाओं में बना हुआ है। दरसल यह पान भी दिल्ली की एक पान की दूकान में मिलता बस इस पान की ख़ास बात यह है कि यह पान कोई साधारण नहीं बल्कि सोने का पान है, और इसकी कीमत 600 रूपये है।

LINK: https://www.instagram.com/tv/CL8nFzHj3Dg/?utm_source=ig_web_button_share_sheet

दिल्ली के का यह मशहूर पान सोशल मिडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है, 600 रूपये का यह सोने का पान दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित यमू की पंचायत दुकान में बिक रहा है। इस सोने के पान का ख़ास वीडियो यमू की पंचायत ने इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाकर शेयर किया है। यह पान दिखने में साधारण जैसा ही लगेगा लेकिन इसके तैयार होने के बाद उसके ऊपर सोने का वर्क चढ़ाकर उसे कवर किया जाता है।