इंदौर : इंदौर जिले में विधानसभा निर्वाचन के लिये व्यापक तैयारियां जारी है। निर्वाचन की विभिन्न व्यवस्थाओं के लिये मतदान दलों सहित अन्य व्यवस्थाओं के लिये लगभग दस हजार अधिकारी-कर्मचारियों की सेवाएं ली जायेगी। अलग-अलग व्यवस्थाओं से जुड़े इन अधिकारी-कर्मचारियों को विभिन्न सत्रों में 33 तरह की ट्रेनिग दी जायेगी। ट्रेनिग देने के लिये 80 मास्टर ट्रेनर नियुक्त किये गये हैं। इन मास्टर ट्रेनरों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आज यहां कलेक्टर कार्यालय में संपन्न हुआ।
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रशिक्षण व्यवस्थाओं के लिये नियुक्त नोडल अधिकारी तथा इंदौर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर.पी. अहिरवार की विशेष उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षण के सहायक नोडल अधिकारी सुदीप मीणा, डिप्टी कलेक्टर चंद्रसिंह धार्वे, मास्टर ट्रेनर आर.के. पाण्डे और अजय काले विशेष रूप से मौजूद थे। बताया गया कि निर्वाचन व्यवस्थाओं के जुड़े सभी अधिकारी-कर्मचारियों को समय-समय पर उनके दायित्व के अनुसार 33 तरह की ट्रेनिग दी जायेगी। ट्रेनिग देने के लिये 80 मास्टर ट्रेनर नियुक्त किये गये हैं। ट्रेनिग देने का मुख्य कार्य कलेक्टर कार्यालय, रवीन्द्र नाट्य गृह और होलकर साइंस कॉलेज में होगा।
प्रशिक्षण के लिये निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार निर्वाचन के दौरान मतदान तिथि तक डीएलएमटी प्रशिक्षण, ए.सी. लेवल मास्टर ट्रेनर्स, राजनैतिक दलों का वर्कशाप, मीडिया की वर्कशाप, प्रेस मुद्रकों की बैठक एवं कार्यशाला, जिला नोडल अधिकारियों का प्रशिक्षण, विधानसभा स्तरीय नोडल अधिकारी स्टाफ को प्रशिक्षण, आदर्श आचरण संहिता के लिये विभिन्न (विभिन्न कानूनी प्रावधान जैसे संपत्ति विरूपण, परिवहन आदि के निर्देशों सहित), संपत्ति विरूपण के लिये बनाये गये विभिन्न दलों का प्रशिक्षण, मतदान दलों का प्रशिक्षण प्रथम, मतदान दलों का प्रशिक्षण द्वितीय, मतदान दलों का प्रशिक्षण तृतीय, निर्वाचन व्यय निगरानी के अंतर्गत गठित विभिन्न दलों का प्रशिक्षण, ईव्हीएम व्हीव्हीपीएटी प्रशिक्षण (रेण्डमाईजेशन कमीशनिंग सहित प्रशिक्षण), ईव्हीएम व्हीव्हीपीएटी की सिलिंग एवं रिकार्ड संधारण हेतु प्रशिक्षण, सामग्री वितरण एवं प्राप्ति दलों का प्रशिक्षण, सेक्टर आफिसर का प्रशिक्षण, माईक्रो आब्जर्वर तथा मतगणना कर्मी और पुलिस बल का प्रशिक्षण, ईटीपीबीएस तथा सेवा निर्वाचकों के पोस्टर बेलेट की जांच प्रक्रिया एवं मॉक रन का प्रशिक्षण, एमसीएमसी टीम का प्रशिक्षण, सिंगल विंडो सिसटम लगे कर्मियों का प्रशिक्षण, आईटी अधिकारियों-कर्मचारियों का प्रशिक्षण, वीडियो ग्राफर्स, वेब कास्टिंग, स्वीप पार्टनर, पाठशाला एवं दिव्यांग मित्रों, वाहन चालकों, वाहन प्रभारियों, क्लीनर, बीएलओ, निर्वाचक नामावली की मार्ककापी बनाने हेतु गठित दलों और जिला तथा विधानसभा स्तर के कंट्रोल रूम प्रभारियों का प्रशिक्षण शामिल है।
आज संपन्न हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम में इंदौर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर.पी.अहिरवार ने सभी मास्टर ट्रेनर्स से कहा कि वे निर्वाचन में नियुक्त अधिकारी-कर्मचारियों को बेहद सुक्ष्म्ता के साथ प्रशिक्षण देवें। जितना अच्छा प्रशिक्षण होगा, अधिकारी-कर्मचारी अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन उतने की बेहतर तरिके से करेंगे।