जनता के दर्शन के लिए रखा जाएगा पूर्व सांसद स्व. सोलंकी का अस्थि कलश

Shivani Rathore
Published on:

मनावर : धार के पूर्व सांसद सुरजभानु सोलंकी के आकस्मिक निधन पश्चात भोपाल में अंतिम संस्कार किया गया, पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ,पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह, पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया, पूर्व मंत्री पीसी शर्मा , विधायक हीरालाल अलावा, संगठन प्रभारी सीपी शेखर, राजीव सिंह, अशोक सिंह, राजकुमार पटेल, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अमिताभ सिंघल, विभा पटेल, विजय सिरवैया, सहित अनेक नेताओं ने अंतिम संस्कार के पूर्व पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की, दोपहर 1 बजे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रभारी सीपी शेखर की उपस्तिथि में पदाधिकारियों , कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित की।

बुधवार 24 मार्च को भोपाल से अस्थि कलश लेकर स्व सोलंकी के पायलट पुत्र रुद्र भानु सोलंकी दोपहर 12 बजे मनावर पहुंचेंगे जहां शिवभानु सिंह सोलंकी कांग्रेस भवन में अस्थि कलश जनता के दर्शन के लिए रखे जायेंगे और श्रद्धांजलि सभा होगी। दोपहर 1.30 से 2.30 बजे तक गंधवानी में श्रद्धांजलि सभा और अस्थि कलश दर्शन होगा। 3 बजे से 4 बजे उनके पैतृक गांव पानवा में निज निवास पर श्रद्धांजलि दी जाएगी। शाम 5 बजे राजघाट बड़वानी नर्मदा नदी में अस्थि विसर्जन किया जाएगा।

शोकाकुल

रुद्र भानु सोलंकी(पुत्र)
संपर्क 9425055709