308 वां इंदौर स्थापना दिवस समारोह 3 मार्च को

Deepak Meena
Published on:

बड़ा रावला जूनी इन्दौर में इन्दौर स्थापना दिवस पर होंगे कई धार्मिक, सामाजिक कार्यक्रम, सम्मान समारोह के साथ ही होगा अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन

इन्दौर : इन्दौर स्थापना दिवस समारोह समिति द्वारा इस वर्ष इन्दौर का 308 वां स्थापना दिवस समारोह हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाएगा। स्थापना दिवस समारोह के तहत बड़ा रावला परिसर को रंग-रौगन के साथ ही अन्य तैयारियां भी की जा रही है। इस वर्ष स्थापना दिवस समारोह में प्रतिभा सम्मान समारोह के साथ ही अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन भी आयोजित होगा। जिसमें ख्याति प्राप्त कवि शामिल होंगे। वहीं इन्दौर स्थापना दिवस के तहत बड़ा रावला परिसर में भव्य आतिशबाजी भी की जाएगी।

इन्दौर स्थापना दिवस समारोह समिति के वरदराज मण्डलोई, राव श्रीकांत मण्डलोई जमींदार एवं माधवी मंडलोई ने बताया कि 308 वां इन्दौर स्थापना दिवस समारोह की शुरूआत रविवार 3 मार्च को सुबह 9.30 बजे चम्पाबाग एवं दौलतगंज स्थित छत्रियों पर पूजन के साथ की जाएगी। जिसमें शहर की जनता के साथ-साथ कई गणमान्य नागरिक शिरकत करेंगे। वहीं इसके पश्चात रात्रि को 8 बजे से प्रतिभा सम्मान समारोह एवं अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। जिसमें देश के ख्याति प्राप्त कवि अपनी रचनाओं से सभी को गुदगुदाएंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं विधायक गोलू शुक्ला विशेष रूप से उपस्थित होंगे।

प्रतिभाओं का होगा सम्मान-इन्दौर स्थापना दिवस समारोह समिति के वरदराज मण्डलोई ने बताया कि इन्दौर स्थापना दिवस महोत्सव में तीन परिवारों का सम्मान भी इस अवसर पर किया जाएगा। कार्यक्रम में शिक्षा, चिकित्सा, राजनीति, संस्कृति एवं खेल से जुड़े कई गणमान्य नागरिक शामिल होंगे। स्थापना दिवस समारोह में राव राजा राव नंदलालज मंडलोई द्वारा शहर के विकास के लिए किए गए कार्यों को भी सभी अतिथियों और शहर की जनता के समक्ष अवगत कराया जाएगा। स्थापना दिवस कार्यक्रम में मालवा और निमाड़ के परिवारों को भी इसमें आमंत्रित किया गया है। इसके साथ ही अन्य शहरों के भी गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में शामिल होंगे।

अखिल भारतीय कवि सम्मेलन भी होगा- 308 वां इन्दौर स्थापना दिवस समारोह में अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया जाएगा। जिसमें विनीत चौहान (अलवर), रमेश शर्मा (चित्तौड़), गजेंद्र प्रियांशु (बाराबंकी), डॉ. भुवन मोहिनी (इन्दौर), शंभु शिखर (दिल्ली), अनिल चौबे (बनारस), दिनेश देसी घी (बेरछा), कल्पना शुक्ला (दिल्ली) सहित जाने-माने कवि शामिल होकर अपनी कविताओं से सभी श्रोताओं को गुदगुदाएंगे। कवि सम्मेलन के सूत्रधार राष्ट्रकवि पं. सत्यनारायण सत्तन होंगे।

राव राजा नंदलाल मंडलोई ने रखी इन्दौर की नीव-इन्दौर स्थापना दिवस समारोह समिति से जुड़े राव वरदराज मण्डलोई एवं श्रीकांत मण्डलोई जमींदार ने बताया कि राव राजा नंदलाल मंडलोई ने इन्दौर शहर की नींव रखते हुए सर्वप्रथम मुगल बादशाहों से यहां की जनता के लिए करमुक्त व्यापार करवाया था। उन्हीं के प्रयासों से शहर का व्यापार कर मुक्त हो सका था। उन्होंने अपने नाम से एक नए करमुक्त क्षेत्र नंदलालपुरा की नींव डाली, जिसे आज नंदलालपुरा के नाम से जाना जाता है। इन्दौर शहर के विकास और हरियाली के लिए राव राजा राव नंदलाल मंडलोई ने 9 लाख आम के पेड़ लगाने का संकल्प लिया था। उन्हीं के ही शासन काल में चंपाबाग, कुंजवन, चांदनीवाला बाग, केक्ड़ीवाला बाग, गुलर बाग, प्रेम बाग, शंकर बाग, अनारबाग एवं नवलखा बाग का निर्माण कराया गया था और यह सभी बागों को आज भी शहर में इन्हीं नामों से जाना जाता हैं।