यूपी के इस शहर में पकड़ाया 300 किलो खराब खोया और दूध, कही आप तो नहीं खा रहे मिठाई के नाम पे ज़हर

ravigoswami
Published on:

लोग दिवाली के त्योहार पर मिठाई बांटकर खुशियां मनाते हैं, लेकिन कुछ लोग इसके नाम पर जहर बांट रहे हैं। नकली खोया और मिलावटी दूध के मामले हर साल सामने आते हैं। लेकिन मिलावटखोर बेलगाम रहते हैं।

उत्तर प्रदेश में मनगलवार को एक बड़ी कार्रवाई के दौरान जब अधिकारियों ने एक भट्टी पर रेड की तो होश उड़ गए। यूपी के जालौन में खाद्य विभाग ने भारी मात्रा में खराब खोया और दूध पकड़ा है। नदीगांव थाना क्षेत्र के रंजीत का डेरा में खाद्य विभाग ने ये कार्रवाई की। यहां एक भट्टी से 200 किलो खराब खोया और 100 लीटर दूध पकड़ा। अधिकारियों ने खोया और दूध के नमूने को परीक्षण के लिए भी भेजा है।