खजुराहो के 23 वर्षीय सचिन को दिल दे बैठी पेरू की 30 साल की ब्रियिट, सात समंदर पार आकार रचाया विवाह

Deepak Meena
Published on:

अद्भुत प्रेम कहानी : मध्य प्रदेश के खजुराहो में एक बार फिर प्यार की अनोखी मिसाल देखने को मिली है। पेरू की रहने वाली 30 वर्षीय ब्रियिट एनसेलका ने खजुराहो के 23 वर्षीय युवक सचिन सिंह गौर से शादी रचाकर सभी को हैरान कर दिया है।

ब्रियिट एनसेलका और सचिन की मुलाकात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर हुई थी। धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों एक-दूसरे के बिना रह नहीं पाए। प्यार में पागल ब्रियिट एनसेलका ने अपने परिवार और दोस्तों को छोड़कर भारत आने का फैसला कर लिया। उसने वीजा हासिल किया और खजुराहो पहुंचकर सचिन से मुलाकात की।

दोनों ने अपनी भावनाओं को जाहिर करते हुए छतरपुर कलेक्ट्रेट ऑफिस में कोर्ट मैरिज का आवेदन दिया। अब कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद दोनों हमेशा के लिए एक-दूजे के हो जाएंगे।

एडवोकेट नाज़िम चौधरी और जेके आशु के मुताबिक लेटिन अमेरिकी युवती (ब्रियिट एनसेलका) की खजुराहो के लड़के (सचिन सिंह) से फेसबुक से दोस्ती हुई और इसी दोस्ती के चलते वह खजुराहो पहुंची, जहां अब युवक से मिलकर उसने शादी करने का फैसला कर लिया है। जिसके लिए दोनों ने छतरपुर कलेक्ट्रेट ऑफिस जाकर कलेक्टर कोर्ट में कोर्ट मैरिज का आवेदन दिया है जिसकी प्रॉसिस जारी है।

यह कहानी साबित करती है कि प्यार किसी भी सीमा को नहीं मानता। ब्रियिट और सचिन की प्रेम कहानी उन सभी लोगों के लिए प्रेरणा है जो सच्चे प्यार की तलाश में हैं।