मालगाड़ी से टकराई कोरोमंडल एक्सप्रेस, हादसे में 50 यात्रियों की मौत, 350 घायल

Share on:

ओडिसा के बालासोर में शुक्रवार शाम को बड़ा ट्रेन हादसा हो गया वह लोग स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी आपस में टकरा गई तलाशी और बचाव अभियान के लिए टीम मौके पर पहुंच गई है। वही बालासोर कलेक्टर को भी सभी जरूरी व्यवस्था करने के लिए मौके पर पहुंचने और राज्य स्तर से किसी भी अतिरिक्त मदद की आवश्यकता होने पर एसआरसी को सूचना दे दी गई है।

Train Accident: ओडिशात भीषण रेल्वे अपघात; कोरोमंडल एक्स्प्रेस मालगाडीला ...

ओडिसा के बालासोर में शुक्रवार शाम करीब 6:51 बजे बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। यहां वह बहनागा स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस (12841) और मालगाड़ी आपस में टकरा गई । इस हादसे में 50 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 350 लोग जख्मी हो गए हैं। लोगों की हालत अभी गंभीर बताई जा रही है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कोरोमंडल एक्सप्रेस पटरी से उतर गई ट्रेन के कई डिब्बे मालगाड़ी पर चढ़ गए। जानकारी की मुताबिक कोरोमंडल की 15 बोगियां पटरी से उतर गई है।

 

बालासोर के मेडिकल कॉलेज में 10 यात्रियों को भर्ती कराया गया है। खबर के मुताबिक हादसे में जख्मी 132 यात्रियों को सोरो सीएचसी,गोपालपुर सीएचसी और खांटापाड़ा  पीएचसी में भर्ती कर दिया गया है। फिलहाल इस रूट की सभी ट्रेनों को रोक दिया गया है इसके अलावा 32 लोगों की एनडीआरएफ की एक और टीम रेस्क्यू के लिए भेज दी गई है।