अयोध्या से 3 संदिग्ध खालिस्तानी गिरफ्तार ,यूपी एटीएस कर रही पूछताछ

Share on:

अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरों शोरों से है। मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में देश विदेश की कई बड़ी -बड़ी हस्तियों का शामिल होना है। जिसको लेकर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इस बीच यूपी एटीएस ने तीन खालिस्तानी आतंकियों को गिरफ्तार किया हैं।

यह आतंकी कनाडा में मारे गए सुक्खा दुनके और अर्श डाला गैंग के बताये जा रहे है। साथ ही यूपी एटीएस टीम ने गैंग से जुड़े धर्मवीर और उसके साथी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

पुलिस सूत्रों के माने तो धर्मवीर राजस्थान के सीकर का रहने वाला है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने अर्श डाला को वॉन्टेड घोषित कर रखा है. वही कार्रवाई को लेकर अयोध्या के कानून एवं व्यवस्था के डीजी ने बताया कि राज्य सरकार एवं पुलिस मुख्यालय के निर्देशों पर चलाए जा रहे चेकिंग अभियान में तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है.

गौरतलब है कि पिछले साल अर्श डाला के राइट हैंड माने जाने वाले जिस सुखदूल सिंह सुक्खा की हत्या हुई है, वह कनाडा के पॉश इलाके की कोठी में रहता था. जिसे घर में घुसकर गोली मारी गई थी।