मंदसौर: एमपी में एक बार फिर से जहरीली शराब ने कहर बरपाया है। इस जहरीली शराब को पीने से तीन लोगों को मौत हो गई हैं। यह घटना मंदसौर जिले के खखराई गांव की है। इन तीनों की मौत के बाद गांव में कोहराम मच गया है। वहीं इन तीनो को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। प्रशासन ने घटना के बाद शराब माफिया का घर तोड़ दिया है। इस मुद्दे पर राजनीति में भी गर्माहट आ गई हैं। जैसे ही प्रशासन को इस बात की जानकारी मिली उन्होंने शख्त कार्रवाई की है।
इस मामले के सामने आने पर राज्य के आबकारी मंत्री जगदीश देवड़ा ने कार्यवाही का भरोसा दिलाया, यह विधानसभा क्षेत्र देवड़ा का है उन्होंने आबकारी उप निरीक्षक नरेंद्र डामर को निलंबित कर दिया है। वहीं दूसरी ओर जिलाधिकारी मनोज पुष्प के निर्देश पर अवैध शराब बेचने वाले योगेंद्र के मकान को तोड़ दिया गया है। वहां जेसीबी देर रात को चलाई गई। जिलाधिकारी ने जांच के आदेश भी दिए हैं।
शिवराज सरकार में प्रदेश के उज्जैन , मूरैना , भिंड , ग्वालियर के बाद अब प्रदेश के मंदसौर ज़िले के खंकराई गाँव में ज़हरीली शराब से 3 लोगों की मौत व कुछ लोगों की गंभीर हालत की ख़बर सामने आयी है ?
प्रदेश के आबकारी मंत्री के क्षेत्र की यह स्थिति ?— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) July 25, 2021
वहीं पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा कि शिवराज सरकार में प्रदेश के उज्जैन, मुरैना, भिंड और ग्वालियर के बाद अब प्रदेश के मंदसौर जिले के खखराई गांव में जहरीली शराब से तीन लोगों की मौत और कुछ की हालत गंभीर होने की खबर सामने आई है। प्रदेश के आबकारी मंत्री के क्षेत्र की यह स्थिति? उन्होंने कहा कि पता नहीं शिवराज सरकार में माफिया कब गड़ेंगे, कब टगेंगे, कब लटकेंगे? प्रदेश में माफियाओं के हौसले बुलंद।