कोरोना प्रोटोकॉल तोड़ने पर सियागंज की 6 दुकानें सहित 3 डेरी सील

Share on:

इंदौर : आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा शहर में लागू कोरोना कर्फ्यू के दौरान जिला प्रशासन द्वारा कोरोना प्रोटोकॉल के पालन नहीं कराने वाले दुकानदारों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

जॉन 11 झोनल अधिकारी श्री नागेंद्र सिंह भदोरिया द्वारा शहर में लागू कोरोना कर्फ्यू के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने एवं दुकान के बाहर सामान रखकर दुकान के बाहर भीड़ लगाने पर अपर कलेक्टर एवं एडीएम श्री पवन जैन एडिशनल एसपी कोतवाली एवं टीआई के निर्देशन में सियागंज क्षेत्र की से दुकानों झूलेलाल ट्रेडर्स, श्री गुरु कृपा ट्रेडर्स, नरेश कुमार श्यामलाल ट्रेडर्स, आधुनिक मार्केटिंग, श्री सतनाम ट्रेडर्स, श्री कैलाश ट्रेडर्स को सील करने की कार्रवाई की गई।जोन 12 मैं नन्दवंशी डेरी खातीवाला टैंक, शंकर डेरी गुलजार कॉलोनी एवं असद डेरी गुलजार कॉलोनी को एडीशनल एसपी एस डी एम टी पुलिस प्रशासन और सहायक राजस्व अधिकारी राजेन्द्र सिंह राठौड़ जी द्वारा समय 7 बजें के बाद डेरी चालू रखने पर तथा कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने पर सील किया है। जोन 13 मैं कुल तीन डेरी सील की गई।