इंदौर(Indore) : पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर हरिनारायणचारी मिश्र व्दारा इंदौर कमिश्नरेट में विभिन्न प्रकरणों में फरार व इनामी आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु प्रभावी कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त(अपराध) राजेश हिंगणकर द्वारा पुलिस उपायुक्त (क्राईम ब्राँच) निमिष अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त गुरू प्रसाद पाराशर को उक्त संबंध में निर्देशित किया गया था। जिसके तारतम्य में फरार आरोपियों पर आवश्यक कार्यवाही हेतु थाना क्राइम ब्रांच इंदौर की टीमों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
Read More : RBSE 12th Result: जारी हुआ आर्ट्स का रिजल्ट, 96.33 प्रतिशत स्टूडेंट पास, लड़कियों ने मारी बाजी
इसी कड़ी में कार्यवाही के दौरान क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर के माध्यम से, थाना भंवरकुआ के अप.क्रं. 658 /22 धारा 420, 406, 120–B, 34 भादवि के अपराध में फरार आरोपियों के संबंध में जानकारी मिली। उक्त मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच व थाना भंवरकुआ ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए आरोपी (1). अन्नू उर्फ अनवर पिता अली मोहम्मद निवासी ग्राम खुड़ेल इंदौर, (2).सुरेश पिता हीरालाल जोशी निवासी ग्राम बड़ावदा तहसील जावरा जिला रतलाम(3).संतोष पिता कमलदास बैरागी निवासी ग्राम बड़ावदा तह. जावरा जिला रतलाम को पकडा ।
Read More : 6 जून 1674 को शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक तिथि पर विशेष
पूछताछ करते आरोपियों ने बताया कि फरियादी के पति को करोड़पति बनाने के झूठे विश्वास में लेकर स्वयं का घर गिरवी रखवार पूजा–पाठ एवं तांत्रिक क्रिया के नाम से 4 लाख 16 हजार रुपए लेकर नशीला पदार्थ पिलाकर घर से फरार होकर धोखा धडी करना स्वीकारा। जिसपर फरियादी के द्वारा आरोपियो के विरुद्ध थाना भंवरकुआ में धोखाधडी का अपराध पंजीबद्ध कराया गया था । तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे फरियादी से ठगे पैसे बरामद कर उनके विरुद्ध थाना भंवरकुआ में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।