इंदौर शहर में अब तक 298 करोड़ यूनिट बिजली वितरित

mukti_gupta
Published on:

इंदौर। मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने जारी वित्तीय वर्ष में 1 अप्रैल से लेकर 20 फरवरी की शाम तक इंदौर शहर में लगभग 298 करोड़ यूनिट बिजली वितरित की है। पिछले वर्ष समान अवधि की तुलना में जारी वित्तीय वर्ष में यह बिजली आपूर्ति सवा चौदह फीसदी ज्यादा है, पिछले वर्ष करीब 260 करोड़ यूनिट बिजली का इस अवधि में वितरण हुआ था।

मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के इंदौर शहर अधीक्षण यंत्री मनोज शर्मा ने बताया कि प्रबंध निदेशक अमित तोमर के आदेशानुसार शहर में आपूर्ति की सतत समीक्षा होती है। ग्रिडों की क्षमता बढ़ाई गई है, ट्रांसफार्मरों की संख्या में भी 200 की वृद्धि की गई है। अब 11 हजार ट्रांसफार्मरों से शहरभर में बिजली वितरित हो रही है।

Also Read : Indore Breaking : छात्र ने पेट्रोल डालकर महिला प्रिंसिपल को जिंदा जलाया, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

अधीक्षण यंत्री ने बताया कि शहर में तीसों जोन पर उपभोक्ता सेवा और शिकायत निवारण को लेकर गंभीरता से कार्य हो रहा है। प्रतिदिन पांचों कार्यपालन यंत्रियों के साथ समीक्षा भी की जाती है। शहर के सभी 5 कार्यपालन यंत्री अपने से संबंधित शहर के कुल 30 जोनों की समीक्षा भी करते है, ताकि समय पर तकनीकी कठिनाइयों का समाधान भी हो सके।