भोपाल : मध्यप्रदेश में इन दिनों कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से गिरावट देखने को मिल रही है। वहीँ अगर बात की जाए राजधानी भोपाल की तो यहां भी लगातार कोरोना मरीजों में गिरावट दर्ज की जा रही है।
कोरोना संक्रमण मरीजों की जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ अधिकारी ने बताया कि आज भोपाल में 370 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए।
साथ ही उन्होंने बताया कि 264 लोगो की कोरोना संक्रमण रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और 7,025 सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। इसके अलावा कोरोना संक्रमित 2 व्यक्ति की मृत्यु हुई है।