इन्दौर 15 मार्च। संस्था बालाजी द्वारा तीन राज्यों की 8 दिवसीय नि:शुल्क यात्रा शुक्रवार को बाणगंगा स्थित भगतसिंह नगर से रवाना हुई। इस आठ दिवसीय धार्मिक यात्रा में 250 श्रद्धालु रवाना हुए। सभी भक्त 8 दिनों तक अलग-अलग राज्यों के मंदिरों के दर्शन-पूजन कर शहर की खुशहाली, समृद्धि के लिए प्रभु के समक्ष अर्जी लगाएंगे। संस्था बालाजी एवं यात्रा आयोजक आईपीएस यादव ने बताया कि 8 दिवसीय तीन राज्यों की धार्मिक यात्रा 250 श्रद्धालुओं को वीडियो कोच बस के माध्यम से कराई जा रही है। यात्रा के दौरान भक्तों को महाकाल, मथुरा-वृंदावन, आगरा, इलाहाबाद, अयोध्या, काशी, बनारस, मैहर, चित्रकूट, बागेश्वर धाम सहित सिहोर स्थित कुबरेश्वर धाम के भक्तों को दर्शन कराए जाएंगे। यात्रा के दौरान सभी भक्त गंगा आरती करने के साथ ही दीपदान भी करेंगे।