25 वाहनों ने एक साथ किया निरंजनपुर एवं राजकुमार मंडी में सैनिटाइजेशन

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर : कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु शहर के विभिन्न स्थानों पर सैनिटाइजेशन कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में कलेक्टर श्री मनीष सिंह, नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल, अपर आयुक्त श्री संदीप सोनी की उपस्थिति में निरंजनपुर एवं राजकुमार सब्जी एवं फल मंडी में युद्ध स्तर पर सैनिटाइजेशन का कार्य कराया गया।

कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि उन क्षेत्रों के सैनिटाइजेशन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा जहां पर बड़ी मात्रा में लोगों का आना-जाना होता है तथा जहां से कोरोना संक्रमण फैलने की संभावना रहती है।

फल एवं सब्जी मंडी में 15 वाहनों से एक साथ सैनिटाइजेशन का कार्य
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कलेक्टर श्री मनीष सिंह, नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल सुबह 8 बजे निरंजनपुर सब्जी एवं फल मंडी पहुंचे एवं उनकी उपस्थिति में कोविड-19 की रोकथाम के लिए आज निरंजनपुर सब्जी मंडी के संपूर्ण क्षेत्र में 15 वाहनों के माध्यम से जिसमें 360 डिग्री का सैनिटाइजेशन करने वाले 5 ट्रैक्टर, 5 बड़ी प्रेशर मशीन, 5 प्रेशर जेट टैंकर के माध्यम से संपूर्ण क्षेत्र में सैनिटाइजेशन का कार्य किया गया।

राजकुमार मंडी में 10 वाहनों से एक साथ सैनिटाइजेशन का कार्य
इसके पश्चात कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कलेक्टर श्री मनीष सिंह, नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल राजकुमार सब्जी एवं फल मंडी पहुंचे एवं उनकी उपस्थिति में कोविड-19 की रोकथाम के लिए आज राजकुमार सब्जी मंडी के संपूर्ण क्षेत्र में 10 वाहनों के माध्यम से जिसमें 360 डिग्री का सैनिटाइजेशन करने वाले 2 ट्रैक्टर, 2 बड़ी प्रेशर मशीन, 6 जेट टैंकर के माध्यम से संपूर्ण क्षेत्र में सैनिटाइजेशन का कार्य किया गया।