इंदौर (Indore Vaccination) : इंदौर जिले में कोविड टीकाकरण का कार्य निरंतर जारी है। टीकाकरण अभियान में आज तीसरे दिन मिशन 15-18 के तहत 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों का विशेष रूप से टीकाकरण किया गया। बुधवार को 25 हजार 460 बच्चों को टीकाकृत किया गया। जिले में अभी तक कुल 1 लाख 26 हजार 92 बच्चों को कोविड के टीके लगाये जा चुके हैं।
जिले में निर्धारित लक्ष्य की लगभग 65 प्रतिशत उपलब्धि हासिल कर ली गई है। जिले में एक लाख 94 हजार 307 बच्चों को टीकाकृत करने का लक्ष्य है। अभियान के पहले दिन तीन जनवरी को कुल 53 हजार 78 बच्चों को टीके लगाये गये थे।
दूसरे दिन 4 जनवरी को 47 हजार 554 बच्चों को टीके लगाये गये तथा तीसरे दिन आज 25 हजार 460 बच्चों को टीकाकृत किया गया। इस तरह तीन दिनों में मिशन 15-18 के तहत 1 लाख 26 हजार 92 बच्चों को टीके लगाये जा चुके हैं।