भरूच की केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग से 24 घायल, 15 किलोमीटर तक सुनाई दी आवाज

Ayushi
Published on:

गुजरात: गुजरात के भरुच में हाल ही में एक बड़ा हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि भरूच जिले के झगड़िया स्थित केमिकल कंपनी यूपीएल-5 प्लांट में धमाके के साथ आग लग गई है। जिसमें कई लोग घायल होने की आशंका जताई जा रही हैं। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार करीब 24 लोग इस हादसे में घायल हुए है।

कहा जा रहा है कि ये हादसा मंगलवार तड़के 2 बजे धमाके के साथ हुआ। इस हादसे की सुचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। वहीं दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पानी की अब तक कोशिश कर रही है। बता दे, कंपनी के सीएम नामक प्लांट में यह दुर्घटना हुई है। ये धमाका इतना खतरनाक था की इसकी आवाज 15 किलोमीटर तक सुनाई दी गई।

वहीं इस हादसे से आसपास के गांव भूकंप जैसा महसूस हुआ। कई गांव में लोग घर से बाहर निकल गए थे। जो लोग इस हादसे में घायल हुए है उन्हें भरूच और वडोदरा के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। दरअसल, धमाके के कारण अभी तक साफ नहीं हो पाया है, लेकिन आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। आग के कारण चारों ओर धुएं का गुबार दिखाई दे रहा है।