Jayden Seales: वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच किंग्स्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में एक गेंदबाज ने ऐसा कहर बरपाया कि क्रिकेट के इतिहास में एक नया रिकॉर्ड दर्ज हो गया। इस प्रदर्शन ने बांग्लादेश की पहली पारी को बुरी तरह दबोच लिया और वेस्टइंडीज को मैच में मजबूती से पकड़ बनाने का मौका दे दिया।
Jayden Seales का इतिहास रचने वाला प्रदर्शन
Jayden Seales delivered a masterclass and stands tall amongst the best in the World!#WIvBAN #WIHomeForChristmas pic.twitter.com/bHqdrbz1O1
— Windies Cricket (@windiescricket) December 1, 2024
वेस्टइंडीज के तेज़ गेंदबाज जायडेन सील्स ने बांग्लादेश के खिलाफ अपनी गेंदबाजी से एक नई मिसाल पेश की। उन्होंने पहली पारी में 15.5 ओवर फेंके, जिनमें से 10 ओवर मेडन थे, और सिर्फ 5 रन देकर 4 विकेट झटके। इस दौरान उनकी इकॉनमी 0.31 रही, जो 1978 के बाद से मेंस टेस्ट क्रिकेट में सबसे बेहतरीन इकॉनमी है। इससे पहले यह रिकॉर्ड भारत के तेज़ गेंदबाज उमेश यादव के नाम था, जिन्होंने 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 0.42 की इकॉनमी से गेंदबाजी की थी।
उमेश यादव का रिकॉर्ड टूटा
उमेश यादव ने 2015 में एक टेस्ट मैच में 21 ओवर फेंके थे, जिसमें उन्होंने 16 मेडन ओवर डाले थे और 9 रन देकर 3 विकेट लिए थे। हालांकि, जायडेन सील्स ने अब इस रिकॉर्ड को तोड़ते हुए टेस्ट क्रिकेट में सबसे बेहतरीन इकॉनमी का नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है। यह प्रदर्शन टेस्ट क्रिकेट में पिछले 46 सालों में पहली बार हुआ है, और इसने उन्हें एक इतिहासकार गेंदबाज बना दिया है।
बांग्लादेश के बल्लेबाजों को किया नतमस्तक
सील्स की गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश के बल्लेबाज पूरी तरह से नतमस्तक हो गए। उन्होंने लिटन दास, तस्कीन अहमद, मेहदी हसन और नाहिद राणा को अपना शिकार बनाया। सील्स के शानदार स्पेल में उन्हें साथी गेंदबाज शेमार जोसेफ और केमार रोच का भी पूरा सहयोग मिला। इस संयुक्त प्रयास के कारण बांग्लादेश की टीम पहली पारी में सिर्फ 164 रन बनाकर सिमट गई।
वेस्टइंडीज को मिला मजबूत पलड़ा
वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश की पहली पारी के जवाब में अपनी बल्लेबाजी की शुरुआत की और दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट पर 70 रन बना लिए थे। इसका मतलब है कि वेस्टइंडीज अब बांग्लादेश से केवल 94 रन पीछे है और उसके पास 9 विकेट शेष हैं। ऐसे में बांग्लादेश को अगर मैच में वापसी करनी है तो उसे वेस्टइंडीज के बाकी 9 विकेट जल्दी से जल्दी गिराने होंगे।
पहला टेस्ट जीत चुका वेस्टइंडीज
वेस्टइंडीज ने पहला टेस्ट 201 रन के बड़े अंतर से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई थी। अगर वेस्टइंडीज यह दूसरा टेस्ट भी जीत जाता है, तो वह टेस्ट सीरीज पर कब्जा कर लेगा। बांग्लादेश के लिए यह मैच जीवन-मरण का सवाल बन गया है, क्योंकि उसे सीरीज में बने रहने के लिए हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी।
वेस्टइंडीज ने दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है, खासकर गेंदबाजी में जायडेन सील्स ने इतिहास रचकर टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया है। अब बांग्लादेश के लिए मैच में वापसी करना चुनौतीपूर्ण होगा, और वेस्टइंडीज सीरीज जीतने के करीब पहुंचता हुआ दिखाई दे रहा है।