केवडिया में 23 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित, 2 दिन के दौरे पर पीएम मोदी

Share on:

केवडिया। वैश्विक महामारी के इस दौर में सभी काफी सतर्क है, साथ ही सरकार इस महामारी की रोकथाम के लिए हर संभव कोशिश कर रही है। वही, दो दिन में दौरे में गुजरात निकले पीएम मोदी की यात्रा से एक दिन पहले सुरक्षाकर्मियों की कोविड-19 के लिए कराई गई जांच में 23 पुलिसकर्मी संक्रमित पाए गए। शुक्रवार को अधिकारियो ने यह जानकारी दी। बता दे कि, शुक्रवार और शनिवार को होने वाली प्रधानमंत्री की यात्रा के मद्देनजर ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ के आसपास के क्षेत्रों में पांच हजार से अधिक पुलिस तथा राज्य रिजर्व पुलिस (एसआरपी) के कर्मियों को तैनात किया गया है।

प्रधानमंत्री मोदी, दो दिन की गुजरात यात्रा पर केवडिया आए हैं और शनिवार दोपहर तक यहां रहेंगे। वही, नर्मदा जिला प्रशासन की ओर से जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, एकता दिवस की तैयारियों के मद्देनजर यहां तैनात सुरक्षा कर्मियों की जांच के वास्ते एहतियात के तौर पर ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ पर विशेष जांच बूथ बनाए गए हैं।

विज्ञप्ति के अनुसार, गुरुवार को 3,651 पुलिसकर्मियों की जांच की गई, जिसमें से 23 संक्रमित पाए गए. विज्ञप्ति में कहा गया कि संक्रमित पुलिसकर्मियों को नर्मदा जिले के राजपिपला में स्थित कोविड-19 केंद्र में भर्ती कराया गया है।