Indore News : अहिंसा करुणा के संस्कार शिविर में 2100 बच्चों ने सीखे जैनत्व के संस्कार

Share on:

इंदौर : यंग जैन स्टडी ग्रुप द्वारा सन्मति स्कूल में आयोजित 8 दिवसीय जैन संस्कार शिविर का आज सफलतापूर्वक समापन हुआ। सुव्यवस्थित , समयबद्धता के साथ आधुनिक तकनीकी के साथ संचालित शिविर में 2100 बच्चो ने प्रातः पूजन कर अष्ट द्रव्य चढ़ाया वही उनका अर्थ भी समझा। उक्त जानकारी देते हुए प्रवक्ता मनीष अजमेरा व अजय जैन मिटा ने बताया की चार लेवल में विभाजित 50 कक्षाओं में डिजिटल सामग्री के माध्यम से जैन दर्शन के अनुयोगो का अध्यन विद्वानों द्वारा कराया गया।

शिविर प्रमुख प.प्रकाश छाबड़ा जो की अमेरिकी कंपनी माइक्रोसाफ्ट में साफ्टवेयर इंजीनियर रहे हे वे बताते हे की संस्कार शिविर में आने वाले बच्चे न केवल जेनत्व सीखते हे बल्कि वे अपने जीवन में अहिंसा , दया , करुणा ,क्षमा के साथ विनयशीलता व जीवन जीने की कला भी सीखते है। आधुनिक संसाधनों के प्रयोग से जीवन में आ रहे परिवर्तन को सकारात्मक ढंग से उपयोग करने की कला भी शिविर में सिखाई गई। प्रत्येक कार्य करने का व नही करने का कारण बच्चो को तथ्यों के साथ बताने से बच्चे उसे स्वीकार कर जीवन में लागू करते है।

समापन अवसर पर सांसद शंकर लालवानी , पंकज संघवी , अतिरिक्त कलेक्टर सपना जैन , डिप्टी कमिश्नर अनुराग जैन , सोनाली जैन , जिला कमांडेंट सुमंत जैन , अतिरिक्त कमिश्नर वीरेंद्र जैन , वरिष्ठ अधिवक्ता वीर कुमार जैन , सेल टैक्स ऑफिसर आलोक जैन , समाज सेवी किरण जैन , अर्पित जैन , मोहिनी जैन , सुनील जैन ,(अरिहंत केपिटल),राहुल पटेल , अभिजीत जैन , सुनील शाह , दिलीप गोधा , मनोज गोधा , नेम लुहाड़िया, संजय जैन (बड़नगर ) , अशोक बड़जात्या , कैलाश वेद , एम के जैन , अविनाश सेठी , विजित नव्य रामावत , प्रभा मनीष गोधा , नवीन शिवानी गोधा , आनंद अंकिता गोधा , राजेश लारेल, ज्ञानेश जैन , सुनील जैन , राजेंद्र जैन , महेश अग्निहोत्री , राजकुमार शाह आदि ने शिविर अवलोकन कर आयोजन की सराहना की।

इस अवसर पर बच्चो की परीक्षा भी हुई जिसमे जेनम बक्षी, सिद्धांत जैन , अतिवीर जैन , हर्ष जैन , अनुष्का जैन , पलक बड़जात्या , दर्शिका जैन , आराध्य जैन , अर्नव जैन , आशी जैन , अलीना पगारिया , प्रीति जैन , तपिश जैन , ओजस जैन , नमन जैन , हर्ष गंगवाल , आदेश जैन , तनिष्का जैन , आयुष जैन , निरकुल जैन विभिन्न लेवल की परीक्षा में प्रथम , द्वितीय , तृतीय रहे जिन्हे पुरस्कृत किया गया। समापन अवसर पर विमल छाबड़ा , अखिलेश जैन , सारिका जैन , निलेश पाटोदी , प्रमोद पहाड़िया ने अतिथियों का स्वागत कर आभार माना।