इंदौर : कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री मनीष सिंह ने कोरोना मरीजों की संख्या कम होने के मद्देनजर इंदौर के 21 अस्पतालों को ग्रीन श्रेणी का घोषित किया है।
इस संबंध में जारी आदेश अनुसार जिन अस्पतालों को ग्रीन जोन में रखा गया है उनमें तुलसी वरदान अस्पताल,एनएमएच अस्पताल महू, तिवारी अस्पताल, मयंक अस्पताल, राबर्ट अस्पताल, रमा हेल्थ केयर अस्पताल, महावीर अस्पताल, बांठिया अस्पताल, यूनिवर्सल अस्पताल, आस्था अस्पताल, मेडीप्लस अस्पताल, धनवंतरी अस्पताल, करुणा अस्पताल, सुयोग अस्पताल, खंडेलवाल अस्पताल, शुक्ला अस्पताल, प्रमिला अस्पताल, मेडिस्क्वेयर अस्पताल, सनराइज अस्पताल, श्री गुरु कृपा अस्पताल तथा सेवालय अस्पताल शामिल हैं।
अस्पताल प्रबंधकों को निर्देश दिए गए हैं कि वह उन्हीं मरीजों का उपचार करेंगे जो कि कोविड-19 के पुष्ट नहीं है। जो भी कोरोना मरीज आदेश दिनांक तक उपचाररत थे उनका उपचार अपने अस्पताल में जारी रख सकेंगे। कोरोना के नए मरीज भर्ती नहीं करेंगे।