इंदौर : आज श्री कैलाश विजयवर्गीय जी के पूज्य पिताजी के नाम से चल रही उनकी पारिवारिक “स्व. शंकरदयाल जी विजयवर्गीय सेवा संस्था” द्वारा श्री विजयवर्गीय के मामाजी श्री श्याम सुंदर जी विजयवर्गीय (शिवधाम वाले) की स्मृति में ब्लैक फंगस के इलाज़ हेतु इंजेक्शन खरीदने में सहयोग के रूप में 21 लाख रुपए की राशि इंदौर कलेक्टर श्री मनीष सिंह को सौंपी गई।
यह राशि श्री कल्पेश कैलाश जी विजयवर्गीय, श्री राजेश श्यामसुंदर जी विजयवर्गीय एवं वेद राजेश जी विजयवर्गीय द्वारा रेड क्रॉस सोसाइटी के नाम से श्री सिंह को सौंपी गई।