लंबे समय से फरार 2000 का इनामी बदमाश, अवैध शराब के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

Share on:

इंदौर – शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा शहर में विभिन्न प्रकरणों में फरार एवं इनामी बदमाशों की धरपकड़ हेतु प्रभावी कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त इंदौर मनीष कपूरिया एवं पुलिस उपायुक्त इन्दौर जोन-4 आर.के.सिंह के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-4 प्रशान्त चौबे एवं सहायक पुलिस आयुक्त अनुभाग अन्नपूर्णा बी.पी.एस. परिहार द्वारा थाना प्रभारी थाना द्वारकापुरी अलका मेनिया उपाध्ये को पुराने अपराधो मे फरार आरोपियो को पकडने हेतु विशेष कार्य योजना के साथ कार्यवाही हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

इसी तारत्मय मे पुलिस थाना द्वारकापुरी की टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर थाना द्वारकापुरी के अपराध क्र. 280/2022 , 458/2022, 631/2022 मे फरार बदमाश कार्तिक जाधव पिता सुपडा जाधव उम्र 28 साल नि. दिग्विजय मल्टी अहिरखेडी इन्दौर को हाथ भट्टी से बनी महुए की कच्ची जहरीली शराब विक्रय करते हुए पकडा गया। आरोपी के विरूध थाना द्वारकापुरी पर धारा 34,49 ए आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया है, के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Also Read – औचक निरीक्षण पर पहुंचे महापौर, लापरवाही पर लगाई फटकार

आरोपी उपरोक्त पूर्व के प्रकरणों में फरार चल रहा था एवं पुलिस के भरसक प्रयास के बाद भी गिरफ्त में नहीं आ रहा था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस उपायुक्त इंदौर जोन -4 के व्दारा गिरफ्तारी हेतु 2,000 /- रूपये के ईनाम की उदघोषणा की गई थी। पुलिस टीम द्वारा आज आरोपी को गिरफ्त में लिया गया। बदमाश आदतन अपराधी प्रवृत्ति का है जिसके विरुद्ध पूर्व के कुल 08 प्रकरण पंजीबद्ध होने से गुण्डा सूची मे लाया जा रहा है।

उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक अशरफ अली अंसारी, प्रधान आर 3346 शशांक, आरक्षक 3234 स्वदीप, आर. 162 राकेश विश्वकर्मा की महत्वपूर्ण व सराहनीय भूमिका रही।