अमेरिका में जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक साल 2014 के बाद से 20 हजार भारतीयों ने अमेरिका राजनीतिक शरण पाने की मांग की है। यहां जानकारी अमेरिकी होमलैंड सिक्योरिटी मंत्रालय ने नॉर्थ अमेरिकन पंजाबी एसोसिएशन को दी है। अगर हम 2017 की बात करे तो 187 महिलाओं सहित 3,656 लोगों ने शरण पाने के लिए आवेदन किया। आप को बता दे अमेरिका में हर साल हजारों भारतीय शरण पाने की कोशिश करते हैं। और इसके लिए वे इस काम में शामिल एजेंटों को कथित रूप से 25 से 30 लाख प्रति व्यक्ति तक दे देते हैं।
Copyrights © Ghamasan.com