ऑक्सीजन के आभाव में गई 20 मरीजों की जान, राहुल गांधी ने जताया दुःख, हाई कोर्ट ने दिया आदेश

Rishabh
Published on:

नई दिल्ली: देश में कोरोना की नई लहर से सभी राज्यों की सांसे फूल रही है, क्योंकि सभी राज्यों में संक्रमितों की संख्या थमने का नाम नहीं ले रही है, ऐसे में दिल्ली एक ऐसा राज्य है जहां अस्पतालो ऑक्सीजन की भारी किल्ल्त आई हुई है, और ऑक्सीजन की कमी के अभाव में दिल्ली के एक हॉस्पिटल में 20 रोगियों की मौत ने सबके होश उड़ा दिए है, इसी क्रम में आज इस मौत के मामले पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी अपना दुःख दर्ज कराया है।

दिल्ली में ऑक्सीजन के आभाव में जिन मरीजों की मौत हुई है, राहुल गांधी ने आज इस बात पर दुःख जताया है और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना जाहिर की है, उन्होंने बड़े ही दुःख के साथ कहा है कि ‘दिल्ली के जयपुर गोल्डन हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की कमी के कारण कई रोगियों की मौत की खबर बहुत दुखद है। मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिवारों के प्रति हैं’। साथ ही कांग्रेस के सभी नेताओ को मृतकों के परिवार की हर संभव मदद करने के लिए भी कहा गया है।

बता दें कि ऑक्सीजन की किल्ल्त से दिल्ली का हर अस्पताल पीड़ित है, ऐसे में दिल्ली के जयपुर गोल्डन अस्पताल में 20 रोगियों की ऑक्सीजन के आभाव में रात भर में मौत हो गई थी, और इस बारे में अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ डीके बलूजा ने बताया है कि- ‘हॉस्पिटल में लगभग 200 रोगी एडमिट हैं, तथा उनके पास 10 बजकर 45 मिनट पर सिर्फ आधे घंटे की ऑक्सीजन बची थी।” साथ ही उन्होंने बताया है कि-“हॉस्पिटल में एडमिट लगभग 200 रोगियों में से 80 प्रतिशत मरीज ऑक्सीजन पर हैं, लगभग 35 मरीज आईसीयू में हैं, अस्पताल में तकरीबन 30 मिनट की ऑक्सीजन फिलहाल बाकी है।”

ऑक्सीजन की कमी को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट ने दिया ये आदेश-
दिल्ली में ऑक्सीजन की किल्ल्त को देखते हुआ दिल्ली हाईकोर्ट ने आज ये साफ़ कर दिया है कि- “यदि केंद्र, राज्य या स्थानीय प्रशासन का कोई अधिकारी ऑक्सीजन की सप्लाई में अड़चन उत्पन्न करता है तो ‘हम उस व्यक्ति को लटका देंगे’।” बात अगर दिल्ली में संक्रमण की करे तो रोजाना संक्रमितों का आकड़ा नए रिकॉर्ड तोड़ रहा है, और हालात काफी नाजुक होते जा रहे है।