ब्रिटेन में सामने आया कोरोना के नए स्ट्रेन का प्रकोप अब देश में दिख रहा है।धीरे धीरे इसका संक्रमण भारत में भी बढ़ते जा रहा है। अभी ब्रिटेन से वापस भारत लौटे 20 लोगो में यह संक्रमण पाया गया। मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की जारी रिपोर्ट के अनुसार देश में कोरोना के नए स्ट्रेन के 6 मामले थे लेकिन अब इसकी संख्या बढ़ कर 20 हो गई है।
इसकी जानकरी देश के लैब से प्राप्त हुई है। दिल्ली के एनसीडीसी लैब में 8, nimhans में 7, सीसीएमबी हैदराबाद लैब में 2 रिपोर्ट यूके से आए नए कोरोना स्ट्रेन पाए गए। वहीं NIBG कल्याणी – कोलकात्ता, NIV पुणे, IGIB दिल्ली में एक- एक सैंपल के यूके के नए स्ट्रेन होने की पुष्टि हुई है।
इन सब संक्रमितों को संबंधित राज्य सरकार ने अलग से हैल्थ केयर में आइसोलेशन में रखा है। साथ ही सरकार ने उनके संपर्क में वाले सभी लोगो को भी क्वारंटाइन किया है। साथ ही उनकी कांटेक्ट हिस्ट्री को पैमाने में निकलने के लिए ट्रेसिंग शुरू की है।
केंद्रीय स्वास्थ मंत्री की तरफ से जारी की गई जानकारी के अनुसार अभी तक डेनमार्क, नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, इटली, स्वीडन, फ्रांस, स्पेन, स्विट्जरलैंड, जर्मनी, कनाडा, जापान, लेबनान और सिंगापुर में कोरोना के स्ट्रेन होने की पुष्टि हुई है।