तेंदुए की दहशत में इंदौर की 2 सॉफ्टवेयर कंपनिया, कर्मचारियों को दिया ‘वर्क फ्रॉम होम’

Shivani Rathore
Published on:

Indore News : देश की जानी-मानी आईटी कंपनी इंफोसिस में इन दिनों तेंदुए का खौफ बना हुआ है. जी हां, आपको बता दे कि इंदौर के सुपर कॉरिडोर स्थित टीसीएस और इंफोसिस कंपनी के परिसर के एक तेंदुआ नजर आया है, जिसके बाद से पूरे परिसर में हड़कंप मच गया है. तेंदुएं की जानकारी मिलते ही दोनों कंपनियों के कर्मचारियों में भय की स्थिति नजर आ रही है. इतना ही नहीं तेंदुए के डर से दोनों कंपनियों ने सभी कर्मचारियों को एक एडवाइजरी जारी करते हुए अलर्ट रहने के आदेश जारी किये है.

Infosys ने कर्चारियों को दिया वर्क फ्रॉम होम

आपको बता दे कि तेंदुए की सूचना के बाद से हरकत में आई आईटी कंपनी इंफोसिस ने अपनी अधिकतर कर्मचारियों को घर से काम करने की छूट दे दी है. साथ ही कई कर्मचारियों के समय में बदलाव करते हुए उन्हें समय से पहले ऑफिस आने और शाम को तय समय से पहले जाने की एडवाइजरी भी जारी कर दी है. कंपनी का कहना है कि हम लगातार स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और सभी संबंधित अधिकारियों से मिले इनपुट के आधार पर आवश्यक सावधानी बरत रहे हैं. फिलहाल आप घर से काम करके अपनी सुरक्षा बनाए रखे.

डीएफओ बोले- तेंदुए के साथ दो शावक की भी संभावना

वहीं दूसरी ओर तेंदुए के बारे में जानकारी देते हुए डीएफओ ने कहा कि – तेंदुए के पगमार्ग के साथ-साथ आस पास के खेतों में तेंदुए के दो शावकों के भी होने की संभावना है। फिलहाल वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि तेंदुए के पकड़े जाने तक सर्च ऑपरेशन जारी रहेगा।

आपको बता दे कि इंदौर की इन दोनों बड़ी कंपनियों में लगभग 12 हजार से ज्यादा कर्मचारी कार्यरत है, जिनकी सुरक्षा को लेकर कई बड़े कदम कंपनी द्वारा उठाए जा रहे है ताकि तेंदुए के आतंक से बचा जा सके और कोई जनहानि ना हो।