2 महीने का हुआ हार्दिक पंड्या का बेटा अगस्त्य, नताशा ने शेयर की तस्वीरें, वायरल

Ayushi
Published on:

हार्दिक पंड्या इस समय अपनी मंगेतर नताशा स्टानकोविक के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव भी रहते हैं। हार्दिक पंड्या के घर नन्हा मेहमान आ चुका है। इस बात की जानकारी उन्होंने ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर दी थी। आपको बता दे, उनका बेटा अब 2 महीने का हो चुका हैं। इस खास मौके पर नताशा ने अपने बेटे अगस्त्य संग कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। ये खुबसूरत यादे याद कर नताशा ने कैप्शन में ब्लू हार्ट के साथ लिखा है “२ month”

https://www.instagram.com/p/CFwwJ9RglCv/

इन तस्वीरों में नताशा बेहद ही खुबसूरत लग रही है साथ ही अगस्त्य भी बेहद क्यूट नजर आ रहा है। वहीं दादी पोते की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। दरअसल, नलिनी ने भी पोते के साथ और भी फोटोज शेयर की है। इन तस्वीरों में अगस्त्य उनकी गोद में सोता हुआ नजर आ रहा है। और भी कई तस्वीरें है जिनमे अगस्त्य को देखा जा सकता है। इन सभी तस्वीरों में वह बेहद क्यूट और मस्ती के मूड में देखा जा सकता है।

https://www.instagram.com/p/CFmj-tfAmC1/

कुछ तस्वीरों में अगस्त्य कैमरे की तरफ देखता नजर आ रहा है तो कुछ में वह सोता हुआ। वहीं अगस्त्य के दादा यानी हार्द‍िक पंड्या के प‍िता हिमांशु पंड्या संग भी उनकी कुछ तस्वीरें आप देख सकते हैं। आपको बता दे, जब वह 1 महीने का हुआ था तब उसके लिए केक कट‍िंग सेरेमनी भी रखी गई थी। ये पहला मौका नहीं है जब नताशा ने अपनी सास नल‍िनी पंड्या की फोटो शेयर की है। वह आए दिन उनके साथ तस्वीरें शेयर करती ही रहती है। वहीं नल‍िनी के इंस्टाग्राम अकाउंट को देखें तो उन्होंने नताशा के साथ अपनी फोटोज शेयर की है।

https://www.instagram.com/p/CEhe2s1JTQo/

नताशा की प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के समय भी नल‍िनी उनके साथ थीं। गौरतलब है कि नताशा ने अपने बेबी को 30 जुलाई को जन्म दिया है। हार्द‍िक भी नताशा और अपने बच्चे को मिस करते हैं वह अक्सर सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते रहते है। बता दे, नताशा स्टेनकोविक ने साल 2013 में प्रकाश झा की फिल्म सत्याग्रह से डेब्यू किया था। वह अब तक हॉलिडे, ढिशक्यायूं, ऐक्शन जैक्शन, डैडी, फुकरे रिर्टन्स जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। वह चर्चित शो बिग बॉस 8 में भी नजर आई थीं।

https://www.instagram.com/p/CEhea76pcs9/