इंदौर : पुलिस थाना तुकोगंज पर दिनांक 07.02.2022 को फरियादि विनय पिता उमाशंकर पुरोहित निवासी 615/5 नंदा नगर इन्दौर ने रिपोर्ट किया था कि दिनांक 05.02.2022 की मध्य रात्रि में उसकी ट्रेड सेन्टर साउथ तुकोगंज स्थित दुकान से कोई अज्ञात बदमाश शटर उचकाकर दुकान के अंदर रखे 80-85 हजार रुपये व अन्य सामान चुराकर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना तुकोगंज मे अपराध क्रमांक 67/2022 धारा 457-380 भादवि प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया जाकर अज्ञात आरोपी की तलाश शुरु की गयी ।
Must Read : महाशिवरात्रि पर 11 लाख दीप जलाकर उज्जैन बनाएगा ‘वर्ल्ड रिकॉर्ड’
शहर में चोरी/नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस आयुक्त इन्दौर महानगर श्री हरिनारायणचारी मिश्र व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री मनीष कपूरिया द्वारा प्रभावी कार्रवाई के लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त जोन – 3 इन्दौर महानगर श्री धर्मेन्द्र सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में अति.पुलिस उपायुक्त, जोन-3 इन्दौर श्री राजेश रघुवंशी एवं सहायक पुलिस आयुक्त श्री हरीश मोटवानी द्वारा क्षेत्र में इन वारदातों पर नियंत्रण हेतु कार्य योजना बनाकर करवाई के लिए
निर्देशित किया गया।
उक्त निर्देशो का पालन करते हुए थाना प्रभारी तुकोगंज निरीक्षक कमलेश शर्मा द्वारा पुलिस टीम का गठन किया जाकर अज्ञात आरोपी की शहर के संभावित स्थानो पर तलाश की गयी । इसी दौरान मुखवीर सूचना प्राप्त होने पर दो नाबालिग अपचारी बालक को पकडकर थाना लाया जिनसे पूछताछ करते उनके द्वारा उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। जिनसे पूछताछ के दौरान चोरी गये नगदी रुपये व अन्य सामान विधिवत जप्त किया गया । उक्त दोनो नाबालिग अपचारी बालक को बाल न्यायालय पेश किया गया ।
Must Read : Indore News : रेत के अवैध परिवहन तथा विक्रय के आरोप में 10 ट्रक जब्त
उक्त सराहनीय कार्य मे निरीक्षक कमलेश शर्मा, थाना प्रभारी तुकोगंज व उनकी टीम के उनि आर एल मिश्रा, सउनि आर आर पटेल, प्रधान आरक्षक 1221 किशोर सांवलिया , आरक्षक 1611 राहुल जाट तथा आरक्षक 986 राहुल हुण्डेत की अहम भूमिका रही ।