इंदौर के तलावली चांदा स्थित तालाब में डूबे 2 बच्चे, नहाने के दौरान हुआ हादसा

ashish_ghamasan
Published on:

इंदौर। देश के सबसे स्वच्छ शहर और मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि शहर के लसूडिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले तलावली चांदा स्थित तालाब में कुछ बच्चे डूब गए है। बच्चे बजरंग नगर कांकड़ के रहने वाले हैं। तालाब में नहाने के लिए पानी में उतरे 3 बच्चों में से दो बच्चे डूब गए। जबकि एक को बचा लिया गया।

यह भी बताया जा रहा है कि, तालाब में 2 बच्चों की डूबने से मौत हो गई है। सूचना पर लसूड़िया थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। लसूडिया थाना प्रभारी संतोष दूधी ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि रुचि सोया के सामने तालाब है जिसमें अक्सर बच्चे नहाने आया करते हैं। आज सुबह यहां 3 बच्चे तालाब में नहाने के लिए आए थे। दो बच्चे पानी की गहराई में जाने से डूब गए जिनकी तलाश में सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है।