1990 बेच के IPS विपिन माहेश्वरी की DG रैंक में हुई पदोन्नति, जारी हुआ आदेश

RishabhNamdev
Published on:

भोपाल: भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी विपिन माहेश्वरी आज स्पेशल DG रैंक में पदोन्नत हो गए हैं। पदोन्नति के बाद भी स्पेशल DG के रूप में उनके पास वही प्रभार रहेंगे जो उनके पास पहले ADG के प्रभार में थे। विपिन कुमार माहेश्वरी भारतीय पुलिस सेवा के 1990 बेच के वरिष्ठ IPS अधिकारी है।

अधिकारी द्वारा अपनी नवीन पदस्थापना पर कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से वेतन नियम 2007 के अंतर्गत उन पदों को प्रतिष्ठा एवं जिम्मेदारी में महानिदेशक के संवर्गीय पद के समकक्ष घोषित किया गया है। जानकारी के मुताबिक उक्त आदेश दिनांक 01.09.2023 से प्रभावशील होगा।