शासकीय दंत चिकित्सा महाविद्यालय में होगा 18+ वालों का टीकाकरण

Share on:

इंदौर : शासकीय दंत चिकित्सा महाविद्यालय, इन्दौर में शासन द्वारा वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचाव एवं रोकथाम हेतु 18 से 45 वर्ष के व्यक्तियों को टीकाकरण हेतु केन्द्र स्थापित किया गया है। टीकाकरण केन्द्र पर कोविन एप के माध्यम से पंजीकृत एवं आवंटित केन्द्र पर पंजीकृत व्यक्तियों को ही कोविड-19 टीकाकरण का लाभ प्रदान किया जायेगा।

टीकाकरण केन्द्र का विधिवत शुभारंभ गत दिवस भारतीय दंत परिषद, नई दिल्ली के नामांकित अध्यक्ष डॉ. अशोक खण्डेलवाल, डॉ. संजय दीक्षित डीन एम.जी.एम. मेडिकल कॉलेज तथा डॉ. देशराज जैन प्राचार्य शासकीय दंत चिकित्सा महाविद्यालय द्वारा किया गया।

टीकाकरण केन्द्र के शुभारंभ पश्चात उक्त पदाधिकारियों द्वारा महाविद्यालय के छात्र/ छात्राओं एवं फैकल्टी को संबोधित किया गया। डॉ. अशोक खण्डेलवाल अध्यक्ष भारतीय दंत परिषद द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि यह अत्यंत गौरव का विषय है कि मैं इस महाविद्यालय का छात्र एवं वर्तमान प्राचार्य डॉ. देशराज जैन के अधीन मैंने अपनी दंत संकाय की शिक्षा पूर्ण की है। मैं बहुत ही छोटे से गांव (कस्बे) से निकलकर इस मुकाम तक पहुंचा हूं। मैं हमेशा दंत शिक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार के उन्नति पूर्ण कार्य को करने के लिये हमेशा तत्पर रहूंगा। उन्होंने उपस्थित समस्त छात्र / छात्राओं एवं फैकल्टी को आमंत्रित करने के लिये आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में डॉ. देशराज जैन प्राचार्य द्वारा नामांकित अध्यक्ष डॉ. खण्डेलवाल को दंत संकाय के सर्वोच्च पद ग्रहण करने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार डॉ. अमित रावत रजिस्ट्रार म.प्र. राज्य दंत परिषद द्वारा किया गया।