23 में से 18 नेशनल लॉ स्कूल ऑल इंडिया कोटा में नहीं दे रहे OBC रिज़र्वेशन

Ayushi
Updated on:

23 में से 18 नेशनल लॉ स्कूल ऑल इंडिया कोटा में OBC रिज़र्वेशन नहीं दे रहे हैं। 9 नेशनल लॉ स्कूल SC, ST रिज़र्वेशन भी नहीं दे रहे हैं। ये संविधान का उल्लंघन है। ये सभी लॉ स्कूल सरकारी हैं। सरकार के पैसे से चलते हैं। बता दे, आज-कल बड़े वकील यहीं से बनते हैं। ऐसे में18 नेशनल लॉ स्कूल यूनिवर्सिटी में ओबीसी को ऑल इंडिया कोटा में रिज़र्वेशन न मिलना, तालीबान या BJP द्वारा तिरंगे के अपमान से कई गुना बड़ा मुद्दा है। हर साल हज़ारों सीटें चोरी करके सवर्णों को दी जारी हैं। 9 जगह तो SC-ST कोटा भी नहीं है। इसी साल इसे लागू करवाना चाहिए।

दिलीप मंडलोई