केरल विमान हादसे में अब तक 18 मौत, विमानन मंत्री जाएंगे कोझिकोड

Share on:

नई दिल्ली। दुबई से कालीकट आ रहा एयर इंडिया का एक विमान शुक्रवार रात को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस विमान में दुबई से 191 लोग आ रहे थे। विमान केरल के कोझिकोड इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास नजदीक ही टकराया था। बताया जा रहा है कि यह विमान रनवे से फिसलने के बाद घाटी में जा गिरा और दुर्घटना का शिकार हो गया। वही प्लेन उड़ा रहे दोनों पायलट की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी।

अब तक मिली जानकारी के अनुसार इस विमान हादसे में पायलट सहित 18 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। हादसा रात करीब 8 बजे हुआ। इस हादसे के बाद आज नागर विमानन मंत्री हरदीप पुरी आज केरल के लिए रवाना होंगे। विमान हादसे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विमान हादसे को लेकर केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन से बात की है और हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है। पीएम मोदी ने विदेश राज्यमंत्री मुरलीधरन को हालात का जायजा लेने के लिए केरल भेजा है।

बता दे कि दुर्घटना इतनी बड़ी थी की विमान के दो टुकड़े हो गए। दुर्घटना में अब तक 123 लोग गंभीर परिस्थिति में है। जानकारी के मुताबिक यह प्लेन वंदे भारत मिशन के दौरान दुबई से करीब शाम के 4 बजकर 45 मिनट पर उड़ा था। जानकारी के मुताबिक, शाम को 7 बजकर 41 मिनट पर लैंडिंग के वक्त प्लेन रनवे से फिसलकर घाटी में जा गिरा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारी बारिश के कारण रनवे पर जलभराव हो गया था, इसी वजह से प्लेन रनवे से आगे निकल गया और लगभग 30 फीट गहरी खाई में जा गिरा। प्लेन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है और इसके दो हिस्से हो गए।