3 महीने में 17 हजार कांग्रेसी BJP में हुए शामिल, पूर्व मंत्री नरोत्तम ने कहा- गिनीज बुक में दर्ज होगा रिकॉर्ड

Share on:

प्रदेश में एक के बाद एक बड़े कांग्रेस और दिग्गज कांग्रेस नेता अपनी पार्टी छोड़ बीजेपी में शामिल हो रहे है। 1 मार्च, 2024 को छिंदवाड़ा कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना ने अपनी 50 साल पुरानी पार्टी कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया। छिंदवाड़ा में कमलनाथ के बाद दूसरे सबसे ताकतवर नेता है, दीपक सक्सेना।

‘मैं कांग्रेस पार्टी का आभारी हूं’

उन्होंने कांग्रेस को आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ‘जीतू भाई, मैं दीपक सक्सेना 1974 से कांग्रेस का सदस्य हूं। मेरे जैसे छोटे किसान परिवार से आने वाले व्यक्ति को कांग्रेस ने इतने बड़े पद पर पहुंचाया। मैं कांग्रेस पार्टी का आभारी हूं। फिलहाल मैं व्यक्तिगत कारणों से कांग्रेस पार्टी की जिम्मेदारी नहीं निभा सकता, इसलिए कृपया मेरा इस्तीफा स्वीकार करें। ‘

हालांकि आपको बता दें कि दीपक सक्सैना बीजेपी में शामिल नहीं हुए हैं, लेकिन उनके बेटे अजय सक्सैना अपनी टीम के साथ भोपाल पहुंचे और बीजेपी दफ्तर में भगवा दुपट्टा पहना। उनके साथ पूर्व मंत्री तेजीलाल सरेयाम की बहू सुहागवती सरेयाम भी बीजेपी में शामिल हुईं।

‘गिनीज बुक में ऐसे रिकॉर्ड का प्रावधान है तो हमारी तैयारी पूरी’

इस दौरान बीजेपी ने दावा किया कि मध्य प्रदेश में पिछले 80 दिनों में 17 हजार कांग्रेसी पार्टी में शामिल हुए हैं। यानी इस हिसाब से देखा जाए तो हर दिन 200 कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस छोड़ी है। अब बीजेपी का दावा है कि होली के बाद बड़ा अभियान देखने को मिलेगा और नया रिकॉर्ड बनेगा।

बीजेपी के पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि एक रिकॉर्ड बन गया है। चुनाव तक हम 70 हजार से 1 लाख कांग्रेसियों को बीजेपी में शामिल कराएंगे। अगर गिनीज बुक में ऐसे रिकॉर्ड का प्रावधान है तो हमारी तैयारी पूरी है।