दिल्ली। अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता यशवंत सिंह दरबार ने बताया कि आगामी 20 और 21 दिसंबर को अखिल भारतीय राष्ट्रीय आदिवासी विकास परिषद के 16वें राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित होने जा रहा है। यह ऑडिटोरियम जयपुर में आयोजित होगा साथ ही सम्मेलन में भारत सरकार के केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोमभाई डामोर, अर्जून लाल मीणा उदयपुर सांसद एवं पूर्व अध्यक्ष अखिल भारतीय आदीवासी विकास परिषद , जनजाति मंत्री अर्जुन लाल बामणिया राजस्थान सरकार, झारखंड की पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव, अरविंद नेताम राष्ट्रीय महासचिव डॉ किरोडी लाल मीणा राज्यसभा सांसद जैसे सैकड़ों लोग भाग लेने जा रहे है।
ALSO READ: 18 और 19 दिसंबर को इंदौर में आयोजित होगा “दास्तान-ए-शहादत”
साथ ही प्रदेश अध्यक्ष कैसी घुमरिया ने बताया कि राष्ट्रीय सम्मेलन आदिवासी की समस्याओं सहित कई मुद्दों पर चर्चा की जाएंगी। राज्य ने प्रवासियों को लौटाने में आ रही समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने बताया कि राहत के लिए इस संबंध में आवश्यक जीआर जारी किया गया है। साथ ही यह भी बताया गया कि वन धन के लिए आवश्यक जीआर भी जारी किया गया है और पूरी गति के साथ काम शुरू होगा। राज्य ने एमएफपी की खरीद शुरू की है और वर्तमान में, प्रमुख एमएफपी की खरीद की जाने वाली सूची में आगे के अतिरिक्त महुआ और गिलोय हैं।
उन्होंने कहा कि, राज्य ने वन धन विकास कार्ययोजनाओं के माध्यम से एमएफपी खरीद कार्य भी शुरू किया है और प्रत्येक वन धन विकास कार्याक्रम को खरीद के लिए 5 लाख रुपये दिए हैं। वर्तमान पीक सीजन के दौरान खरीद में तेजी लाने के लिए अन्य राज्यों द्वारा भी इस मॉडल को अपनाया जा सकता है। कार्यान्वयन एजेंसी ने अतिरिक्त वान धन विकास कार्याक्रम के लिए प्रस्ताव तैयार किए हैं और जल्द ही उन्हें मंजूरी के लिए ट्राइफेड को सौंप देंगे।