16000 एकड़ में तबाही..1500 इमारतें खाक..70 हजार लोग बेघर… अमेरिका के कैलिफोर्निया में लगी भीषण आग

srashti
Published on:

अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में लॉस एंजिल्स के नजदीक स्थित जंगलों में लगी भीषण आग ने अब भयावह रूप ले लिया है। आग ने न केवल विशाल इलाकों को अपनी चपेट में लिया है, बल्कि इसने कई मानव जीवन और संपत्ति का भारी नुकसान भी किया है। अब तक, इस आग में 5 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 70,000 से अधिक लोगों को अपने घरों से भागकर सुरक्षित स्थानों पर शरण लेनी पड़ी है। आइये जानते हैं इस आग से हुए नुकसान के बारे में विस्तार से:

साबित हो सकती है इतिहास की सबसे महंगी आग 

कैलिफोर्निया में लगी यह आग अब तक के सबसे महंगे जंगलों की आग में से एक साबित हो सकती है। इस आग को बुझाने और इसके बाद की मरम्मत कार्यों पर अरबों डॉलर का खर्च आने की संभावना जताई जा रही है। डोनाल्ड ट्रंप ने इसे “सबसे महंगी आग” कहा है, जो इस गंभीर संकट की गम्भीरता को बयां करता है।

70,000 लोग प्रभावित, घरों को छोड़ने का आदेश

आग के कारण अब तक करीब 70,000 लोग प्रभावित हो चुके हैं। उन्हें अपनी जान की सलामती के लिए अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ा। स्थिति इतनी गंभीर हो गई है कि 50,000 और लोगों को भी घर खाली करने के निर्देश दिए गए हैं। हजारों लोग ऐसे हैं जिनका घर और जीवनभर का सामान जलकर राख हो गया है।

1500 से अधिक इमारतें जलकर खाक

अब तक 1500 से अधिक इमारतें आग की चपेट में आ चुकी हैं, जिनमें कई आवासीय और व्यावसायिक संरचनाएं शामिल हैं। पेसिफिक पैलिसेड्स, ईटन और हर्स्ट के जंगलों में लगी आग ने रिहायशी इलाकों को बुरी तरह प्रभावित किया है, जिससे बड़ी संख्या में लोग बेघर हो गए हैं।

कैलिफोर्निया के पसाडिना में यहूदी प्रार्थना स्थल जल गया

कैलिफोर्निया के पसाडिना शहर में आग के कारण एक यहूदी प्रार्थना स्थल भी जलकर राख हो गया है। इसके साथ ही बैंक ऑफ अमेरिका की एक शाखा के जलने की खबर भी सामने आई है, जिससे व्यापारिक क्षेत्र में भी नुकसान हुआ है।

16,000 एकड़ जमीन जलकर राख

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, अब तक लगभग 16,000 एकड़ से ज्यादा जमीन आग की चपेट में आ चुकी है, जिससे करोड़ों डॉलर का नुकसान हुआ है। यह आग इतना तेजी से फैल रही है कि हर मिनट में 5 फुटबॉल मैदान के बराबर भूमि खाक हो रही है।

उड़ानों पर प्रतिबंध, एफएए ने लिया बड़ा कदम

आग की लपटें इतनी ऊंची हैं कि अब उनका असर उड़ानों पर भी पड़ने लगा है। अमेरिका के फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) ने लॉस एंजिल्स के जंगलों के पास उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह कदम आग की लपटों और धुएं से पायलटों और यात्रियों की सुरक्षा के लिए उठाया गया है।

हॉलीवुड के सितारे भी आग से प्रभावित, घरों का संकट

कैलिफोर्निया में लगी इस आग का असर हॉलीवुड के बड़े सितारों पर भी पड़ा है। कई सितारे अपने परिवार के साथ सुरक्षित स्थानों पर भेजे गए हैं, लेकिन अब उन्हें यह डर सताने लगा है कि उनके लाखों डॉलर का घर इस आग में जलकर राख न हो जाए।

स्कूलों पर भी पड़ा असर, मरम्मत में होगा भारी खर्च

पेसिफिक पैलिसेड्स के तीन स्कूल इस आग की चपेट में आए हैं। कुछ स्कूल पूरी तरह जल गए हैं, जबकि कुछ अन्य बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। इन स्कूलों को फिर से चालू करने के लिए भारी मरम्मत की आवश्यकता होगी, जो सरकारी खजाने पर बड़ा बोझ डाल सकता है।

नासा की प्रयोगशाला बंद, कामों में देरी

नासा की जेट प्रोपल्शन प्रयोगशाला भी आग के प्रभाव से बच नहीं पाई है। सोमवार को यह प्रयोगशाला बंद कर दी गई, जिसके कारण वहां चल रहे कई महत्वपूर्ण वैज्ञानिक कार्यों में देरी हो सकती है। यह देरी अंतरिक्ष मिशनों और अन्य शोध परियोजनाओं पर असर डाल सकती है।

कैलिफोर्निया में बिजली की भारी कमी

लॉस एंजिल्स काउंटी में आग की वजह से अब तक करीब 15 लाख घरों में बिजली की आपूर्ति रोक दी गई है। तेज हवाओं और आग की लपटों के बीच फायर बटालियन की टीम आग पर काबू पाने में संघर्ष कर रही है। कर्मचारी आग पर काबू पाने में असमर्थ हैं, जिससे स्थिति और भी गंभीर हो गई है।