रतलाम-भीलवाड़ा सहित 16 ट्रेन 9 अगस्त से फिर होगी शुरू : सूत्र

Shivani Rathore
Published on:
Indian Railway

इंदौर : रेल्वे सूत्रों के हवाले से रतलाम -भीलवाड़ा  सहित 16 ट्रेन 9 अगस्त से पुनः चलेगी। रेलवे जनसंपर्क के अनुसार 16 ट्रेनों का परिचालन 9 अगस्त से शुरू होगा कोविंद-19 के चलते रेलवे ने ट्रेनों परिचालन बंद कर दिया था। यात्रियों की परेशानी एवम सुविधा को देखते हुए रेल्वे ने इन्हें दोबारा चलाने का फैसला किया है।

रतलाम भीलवाड़ा एवम रतलाम- डॉक्टर अम्बेडकर नगर उज्जैन रतलाम उज्जैन इंदौर जेक्शन इंदौर गुना नागदा- इंदौर जेक्शन उज्जैन -नागदा आदि ट्रेनों के पुनः प्रारम्भ होने से आसपास के यात्रियों एवम उप डाउनर को लाभ होगा।