IPS दंपति के घर 15 लाख की चोरी, पत्नी इंदौर और पति नीमच में है तैनात

Share on:

Bihar। बिहार के पटना में IPS के घर लाखों की चोरी की खबर सामने आई है। राजीव नगर थाना क्षेत्र के अशोकपुरी कालोनी में आइपीएस अधिकारी सूरज वर्मा (IPS Suraj Verma) के घर में चोरों ने आलमारी का लॉकर तोड़ करीब 15 लाख रुपये की संपत्ति उड़ा ले गए। यह घटना राजीव नगर थाना इलाके के अशोकपुरी कालोनी की है।

जानकारी के लिए आपको बता दे कि, आइपीएस पति-पत्नी मध्य प्रदेश में तैनात हैं। IPS सूरज वर्मा नीमच के एसपी हैं और पत्नी इंदौर में एस ए एफ की बटालियन में कमांडेंट। सूरज वर्मा 2013 बैच के आईपीएस हैं। उनके घर में घुसे तीन चोरों ने आलमारी का लाकर तोड़ करीब दस लाख की ज्वेलरी और पांच लाख नकद उड़ा लिया।

Also Read – वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman ने किया बड़ा ऐलान, ये सामान जल्द हो जाएगा इतना सस्ता, जानें पूरी अपडेट

आईपीएस सूरज कुमार वर्मा के पिता नागेंद्र वर्मा ने घटना की सूचना मिलते ही थाने में चोरी का मामला दर्ज कराया है। जिसके बाद पुलिस CCTV के आधार पर मामले की छानबीन में जुट गई हैं। पुलिस का अंदाजा है कि तीनों चोर छत के रास्ते घर में घुस गये और जिस कमरे में मां-बेटी सो रही थीं उसे बाहर से बंद कर दिया और आलमारी का लाकर तोड़ करीब 10 लाख की ज्वेलरी और पांच लाख नकद उड़ा ले गए। CCTV फुटेज के आधार पर आरोपितों की तलाश की जा रही है।