उज्जैन सेंट्रल जेल में 15 करोड़ का घोटाला मामला, पूछताछ के बाद जेल अधीक्षक उषा राज को आया हार्ट अटैक!

ashish_ghamasan
Published on:

उज्जैन। उज्जैन सेंट्रल जेल में हुए 15 करोड़ के गबन मामले में शनिवार को जेल अधीक्षक उषा राज को पुलिस ने हिरासत में लिया था। मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार को जेल अधीक्षक उषा राज की बेटी ने पुलिस को बताया कि उनकी मां को हार्ट अटैक आ गया है, वे इंदौर के अस्पताल में भर्ती हैं। दरअसल, रविवार को वापस थाने आने की हिदायत देकर पुलिस ने उषा राज को छोड़ दिया था। रविवार को उषा राज दोबारा थाने नहीं पहुंचीं। फिर पुलिस ने उन्हें फ़ोन कर बलाया तो उनकी बेटी ने फ़ोन उठाया और कहा कि, उनकी मां को हार्ट अटैक आ गया है।

जानकारी के लिए आपको बता दे कि, उज्जैन की भेरूगढ़ सेंट्रल जेल में पदस्थ जेल प्रहरियों सहित 100 कर्मचारियों के जीपीएफ खातों में गड़बड़ी कर करीब 15 करोड़ रुपए का घोटाला किए जाने का मामला सामने आने के बाद जेल अधीक्षक उषा राज को पुलिस ने हिरासत में लिया था। अब खबर आ रही है कि, जेल अधीक्षक उषा राज को हार्ट अटैक आ गया है, वे इंदौर के अस्पताल में भर्ती हैं।

Also Read – Live Darshan: कीजिए हमारे साथ देश और दुनिया के प्रमुख मंदिरों के लाइव दर्शन

तत्कालीन जेल अधीक्षक उषा राज पर जेल में डीपीएफ में 15 करोड़ के गबन का आरोप है। इसी के सिलसिले में पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया था। मामला सामने आने के बाद जेल डीआईजी मंशाराम पटेल के नेतृत्व में गठित टीम ने इस मामले की पूरी जांच की और रिपोर्ट डीजी जेल को सौंपी।

जेल अधीक्षक खुद को बेकसूर बताती रहीं। उन्होंने कहा, मैं कोई कैदी या अपराधी नहीं हूं, जो फरार हो जाऊंगी। जानकारी के मुताबिक, आरोपितों ने जेल अधीक्षक की आईडी व पासवर्ड का उपयोग कर ही गबन कांड को अंजाम दिया था। रिपोर्ट के आधार पर जेल अधीक्षक उषा राज को उज्जैन से हटाकर भोपाल मुख्यालय अटैच कर दिया है।