14 साल के मोहम्मद फैज ने अपने नाम की Superstar Singer 2 की ट्रॉफी, जीते 15 लाख रुपये

Pinal Patidar
Published on:

रियलिटी शो सुपरस्टार सिंगर 2 को अपना विनर मिल गया है। 14 साल के मोहम्मद फैज ने शो के विनर का खिताब अपने नाम कर लिया है। मोहम्मद फैज को ढेर सारी बधाइयां! मोहम्मद फैज ने जजेस के साथ-साथ फैंस के भी दिल जीत लिए। उनकी सिंगिंग को सभी काफी पसंद करते है। उनका जबरदस्त अंदाज सभी को काफी पसंद आया है और इसी के चलते वह शो के विनर बन गए हैं।

https://twitter.com/firstindiatelly/status/1565219263492698112

जानकारी के लिए बता दें मोहम्मद फैज को सुपरस्टार सिंगर 2 का विजेता बनने पर शो की चमचमाती ट्रॉफी के साथ 15 लाख रुपये का कैश प्राइज भी मिला है। शो के टॉप 6 फाइनलिस्ट में प्रांजल बिस्वास, आर्यानंद आर बाबू, ऋतुराज और सायशा गुप्ता शामिल रहे। वहीं फैज के अलावा मणि शो की फर्स्ट रनरअप रहे हैं।
शो का विनर बनने पर मोहम्मद फैज की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा है।

Also Read – पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर राहत बरकरार, जानें अपने शहर में तेल का दाम

सुपरस्टार सिंगर 2 की ट्रॉफी को मोहम्मद फैज ने किया अपने नाम, जीता लाखों का ईनाम

उन्होंने कहा, शो के जरिए मुझे जो प्यार और फेम मिला है, उसके लिए मैं बहुत ज्यादा हैप्पी और ग्रेटफुल हूं। मोहम्मद फैज ने 15 लाख रुपये की प्राइज मनी के बारे में बात करते हुए कहा, मैं प्राइज मनी अपने पैरेंट्स को दूंगा, क्योंकि मैंने शो में सिर्फ उन्हीं के लिए हिस्सा लिया था। मोहम्मद फैज की बात करें तो अपनी पहली परफॉर्मेंस से ही उन्होंने हर किसी के दिल जीत लिए थे।